वीडियो: अगर इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेला वर्ल्ड कप 2023, तो भारत बन जायेगा 12 साल बाद एक बार फिर चैंपियन

वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर अभी से काफी ज्यादा चर्चाएं चल रही हैं और चर्चाएं चले भी क्यों न? जब आखिरी बार साल 2011 में भारत के पास वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी थी तो भारत ने जीत दर्ज की थी और अब इस बार फिर से भारत के पास वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी है और ऐसे में फैंस इस बार फिर से वर्ल्ड कप की खिताब जीतने की उम्मीद लगा रहे हैं.

5 अक्टूबर से शुरू हो रहे है वनडे वर्ल्ड कप को लेकर कई क्रिकेट प्रशंसको और दिग्गजों ने अपने-अपने हिसाब से प्लेइंग इलेवन और स्क्वॉड की घोषणा की है. वहीं आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे प्लेइंग के बारे में बताने वाले हैं अगर उस प्लेइंग इलेवन के साथ भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलती है तो काफी ज्यादा चांस है कि टीम इंडिया 12 सालों बाद फिर से वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लें.

वर्ल्ड कप जीतने के लिए अनुभव सबसे ज्यादा जरूरी

कहते हैं किसी भी व्यक्ति या किसी भी कार्य की सफलता के पीछे अनुभव छिपी होती है और अगर टीम इंडिया को भी साल 2023 का वर्ल्ड कप जीतना है तो युवा खिलाड़ियों के बजाय सीनियर खिलाड़ियों को टीम में मौका देना चाहिए. दरअसल, युवा खिलाड़ी भले ही पुराने और सीनियर खिलाड़ियों से प्रतिभा के मामलें में आगे हो सकते हैं लेकिन वर्ल्ड कप के लिए सबसे ज्यादा जरूरी अनुभव है और इसी वजह से नए खिलाड़ियों पर भरोसा ना जताकर टीम इंडिया को पुराने और सीनियर खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए.

वर्ल्ड कप के लिए भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अनुभवी खिलाड़ियों की ज्यादा जरूरत है क्योंकि युवा खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन ये खिलाड़ी हाई प्रेशर मुकाबलों में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. ऐसे में अगर भारत को वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतना है तो इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेलना चाहिए-

शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराटकोहली, श्रेयसअय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह