वीडियो: आयरलैंड दौरे के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, जसप्रीत बुमराह को बनाया गया कप्तान

31 जुलाई का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बेहद बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो पिछले काई महीनों से से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।

वो अब टीम इंडिया के लिए वापसी करने जा रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की वापसी की तारीख तय हो गई है। वो कब और किस टीम के खिलाफ क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं।

इस बात की जानकारी BCCI ने दे दी है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद होने वाले आयरलैंड दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह वापसी करेंगे। यही नहीं बल्कि वो इस सीरीज के लिए बतौर कप्तान इस सीरीज के लिए वापसी कर रहे हैं। देर शाम BCCI ने आयरलैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। जिसकी कमान जसप्रीत बुमराह को दी गई है।

18 अगस्त को वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह

29 साल के भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले काफी समय से पीठ की चोट से जूझ रहे थे। जिसकी बाद में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी सफल सर्जरी के बाद रीहेब पूरा करने के बाद अब वो पूरी तरह क्रिकेट के मैदान पर वापसी को तैयार हैं। 18 अगस्त से शुरू होने जा रही आयरलैंड सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह की बतौर कप्तान टीम इंडिया में वापसी हुई है।

जसप्रीत बुमराह आखिरी बार साल 2022 में सितंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे। चोट के चलते टीम इंडिया से जसप्रीत बुमराह की कमी टीम इंडिया को खूब खली थी। अब टीम इंडिया के साथ जसप्रीत बुमराह लौट आए हैं।

रिंकू सिंह-तिलक वर्मा को पहली बार बड़ा मौका

आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह और तिलक वर्मा को भी उनके प्रदर्शन का बड़ा इनाम मिला है। 25 साल के रिंकू सिंह को टीम इंडिया में शामिल करने के लिए काफी समय से मांग उठ रही थी। आखिरकार BCCI ने फैंस की मांग को पूरा कर दिया है आयरलैंड दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में रिंकू सिंह खेलते दिखेंगे।

रिंकू सिंह के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा को भी आयरलैंड दौरे केलिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया में जगह दी गई है। तिलक वर्मा ने हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। अब आयरलैंड दौरे पर वो देश के लिए डेब्यू करते हुए दिख सकते हैं।

आयरलैंड दौरे के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान