वीडियो: इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से कर दिया संन्यास का ऐलान, अब आयरलैंड से खेलेगा यह दिग्गज भारतीय

भारतीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) इंडियन क्रिकेट से साल 2023 जनवरी के महीने में संन्यास का ऐलान कर दिया था। मुरली विजय टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल चुके हैं और भारतीय टीम को कई मैच अपनी बल्लेबाजी के दम पर जीता चुके हैं।

हालांकि, अब खबर आ रही है कि मुरली विजय टीम इंडिया से संन्यास के बाद आयरलैंड की तरफ से खेल सकते हैं। आपको बता दें कि आयरलैंड की तरफ से भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी आयरलैंड की तरफ से खेलने का ऑफर आ चूका है।

मुरली विजय खेल सकते हैं आयरलैंड की तरफ से

मुरली विजय टीम इंडिया में मौका न मिलने के कारण 30 जनवरी 2023 को संन्यास ले लिया था। वहीं, बात करें अगर आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड की तो आयरलैंड टीम को और अच्छा बनाने के लिए आयरलैंड बोर्ड कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों को अपनी टीम से खेलने का ऑफर देती है। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो संजू सैमसन को आयरलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का ऑफर दे चुकी हैं। वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि, पूर्व खिलाड़ी मुरली विजय को भी आयरलैंड से क्रिकेट खेलने का मौका मिल सकता है।

मुरली विजय का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर पूर्व खिलाड़ी मुरली विजय के इंटरनेशनल करियर की तो टीम इंडिया के लिए मुरली विजय तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। मुरली विजय टीम इंडिया के लिए 61 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 38.29 की औसत से 3982 रन बनाए हैं। जबकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 12 शतक लगाए हैं। जबकि मुरली विजय टीम इंडिया के लिए 17 वनडे मैच खेलें हैं जिसमें 21.19 की औसत से 339 रन बनाए हैं। वहीं, मुरली विजय टीम इंडिया के लिए 9 टी20 मुकाबले खेलें हैं जिसमें 169 रन बनाए हैं। जबकि मुरली विजय आईपीएल में भी 106 मैच खेलें हैं और इस दौरान उन्होंने 2619 रन बनाए हैं।