वीडियो: ‘उसे बाहर करो.’ कपिल देव ने बुमराह को संन्यास लेने की दी सलाह, कहा उसे अब कभी नहीं खिलाना चाहिए

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं, ऐसे में उनकी गैर हाजिरी में टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। पिछले एक साल से जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हैं और उनके टीम में न होने की वजह से टीम इंडिया को एशिया कप 2022, टी20 विश्वकप 2022, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 से हाथ धोना पड़ा है। बुमराह टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज हैं और उनके न होने की वजह से भारतीय टीम कई बड़े मौकों पर चोक कर जाती है।

जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी को लेकर जो इस समय रोना चल रहा है उसके ऊपर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने अपने विचार पेश किए हैं। अब उन्ही दिग्गजों में एक नाम शामिल हो गया है और वो दिग्गज खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व विश्व विजयी कप्तान कपिल देव का। कपिल देव ने बुमराह की गैरहाजिरी को लेकर उठ रहे बवाल के ऊपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

कपिल देव ने दी टीम इंडिया को सलाह बोले – बुमराह को शामिल मत करो

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव अपनी कड़ी प्रतिक्रियाओं के लिए मशहूर हैं। वो क्रिकेट से जुड़े हुए हर एक विषय में अपनी प्रतिक्रिया देते हैं और लोगों को उनके स्वर हमेशा से ही कड़े लगते हैं। हाल ही में जसप्रीत बुमराह के बारे में भी कपिल देव ने एक प्रतिक्रिया दी है और इसको सुनने के बाद जसप्रीत बुमराह और उनके चाहने वालों को बहुत दुख हुआ है।

दरअसल बात यह है कि लंबे समय से जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के मैदान के बाहर हैं। जिसकी वजह से जिस भी मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं होता है तो खिलाड़ी उसे बुमराह की गैरहाजिरी का नतीजा बता देते हैं।

इसी बात को नजर में रखते हुए हरियाणा हेरिकन के नाम से मशहूर कपिल देव ने कहा कि ‘अगर वो टीम में शामिल हो नहीं पा रहा है तो उसे आप बाहर कर दो और फिर कभी भी टीम के अंदर शामिल मत करो। बुमराह को भी मेरी सलाह है कि उसे अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने सन्यास की घोषणा कर देनी चाहिए । ‘

कुछ ऐसा है टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण 5 जनवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध किया था। जसप्रीत बुराह ने अभी तक के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 30 टेस्ट, 72 एकदिवसीय और 60 टी 20 मैच खेले हैं। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 21.29 की औसत से 128 विकेट, वनडे क्रिकेट में 24.30 की औसत से 121 विकेट और टी 20 क्रिकेट में 20.22 की औसत से 70 विकेट अपने नाम किए हैं।