वीडियो: क्रिस गेल ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया वर्ल्ड कप 2023 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले में किस टीम को मिलेगी जीत

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने करियर में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. क्रिस गेल ने अपने क्रिकेट करियर में कई सारे रिकॉर्ड भी बनाए हैं. क्रिस गेल एक शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं और भारत में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. इन दिनों क्रिस गेल अपने भविष्यवाणी को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में छाए हुए हैं.

दरअसल, हाल ही में क्रिस गेल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर भविष्यवाणी की है और इसी वजह से इस समय गेल सुर्खियां बटोर रहे हैं और आज के इस लेख में हम आपको क्रिस गेल के द्वारा किए गए भविष्यवाणी के बारे में बताने वाले हैं.

भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर क्रिस गेल ने की भविष्यवाणी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है. वर्ल्ड कप आगामी 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. दुनिया में सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाला क्रिकेट मुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लेकर क्रिकेट के फैंस अभी से काफी ज्यादा एक्साइटेड लग रहे हैं. वहीं भारत—पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल ने भविष्यवाणी की है.

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान क्रिस गेल से भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के मुकाबले को लेकर सवाल किया था जिसका जवाब देते हुए क्रिस गेल ने कहा कि उस मुकाबले में भारत की जीत होगी क्योंकि भारत वर्ल्ड कप का मुकाबले अपने घर में खेल रहा है. पाकिस्तान के पास घातक गेंदबाजी है लेकिन उस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत होगी.

रद्द भी हो सकता है भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला रद्द भी हो सकता है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने मुकाबले अहमदाबाद में खेलने से मना किया था लेकिन ICC ने पाकिस्तान का मुकाबला अहमदाबाद में रखा है. ऐसे में पाकिस्तान चाहे तो सुरक्षा को लेकर भारत के साथ होने वाले उस मुकाबले को खेलने से मना भी कर सकता है और अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो भारत को बीना खेले ही 2 अंको का फायदा हो जाएगा.