वीडियो: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एक साथ वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हुए ये 5 दिग्गज खिलाड़ी

जुलाई-अगस्त में भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है जहां उसे वनडे, टेस्ट और टी-20 तीनों फार्मेट की सीरीज खेलनी है. वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्क्वॉड की घोषणा कर दी हैं. हालांकि, अभी 5 मैचो के टी-20 सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय टीम के स्क्वॉड की घोषणा नहीं की है. वहीं दूसरी तरफ चोटिल होने के वजह से भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं और आज के इस लेख में हम आपको उन्हीं 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

ऋषभ पंत

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत कुछ महीनो पहले एक कार एक्सीडेंट के शिकार हो गए थे और इसी वजह से वो भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. ऋषभ पंत को 100 प्रतिशत फिट होने में अभी समय लगेगा ऐसे में वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 सीरीज से ऋषभ पंत बाहर रहेंगे.

केएल राहुल

भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल भी चोटिल होने के वजह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. दरअसल, आईपीएल 2023 में एक मैच के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे और इस वजह से केएल राहुल भी वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले 5 मैचो के टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के हिस्सा नहीं होंगे.

जसप्रीत बुमराह

भारत के सबसे घातक गेंदबाज कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह भी वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले 5 मैचो के टी—20 सीरीज में टीम इंडिया के हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, जसप्रीत बुमराह भी चोटिल होने के वजह से काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और बुमराह अभी पुरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और इसी वजह वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रहेंगे.

श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी चोटिल होने के वजह से काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. चोटिल होने के वजह से श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2023 में भी हिस्सा नहीं लिया था. श्रेयस अय्यर अभी पुरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और इसी वजह से वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे.

प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2023 में एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और इसी वजह से प्रसिद्ध कृष्णा को भी वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले टी-20 सीरीज में टीम इंडिया में शामिल नहीं किया जाएगा.