वीडियो: पहले जमीन पर थूका च्विंगम, फिर वापस उठाकर खाने लगा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, वीडियो वायरल

इन दिनों इंग्लैंड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही जिसमे दोनों टीम आपस में भिड़ रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है। लेकिन इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी गंदी हरकते कर रहा है। वायरल वीडिओ में देखा जा रहा है कि कंगारू बल्लेबाज पिच पर से कुछ उठा कर खा रहे है जिस पर फैंस भी खूब प्रतिक्रिया दे रहे है।

मार्नस लाबुशेन ने पिच पर से थूका हुआ च्विंगम उठाकर खाया

इन दिनों इंग्लैंड के पिच पर एशेज सीरीज के मैच खेले जा रहे है जिसका दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे पिच पर मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे है जिसमे उन्होंने एक ऐसी हरकत किया जिसको देखकर एक समय के फैंस भी हैरान हो गए।

वायरल वीडियो मे देखा जा सकता है कि मार्नस मैच के 45वें ओवर में जब बल्लेबाजी कर रहे होते है तो उनके मुंह से च्विंगम गिर जाता है जिसके बाद लाबुसेन फिर से पिच पर से उस च्विंगम को उठाकर खाने लगते है। मार्नस लाबुशेन की ये गंदी हरकत वाली वीडियो सोशल मीडिया काफी ऑस्ट्रेलिया टीम की काफी फजीहत करवा रही है।

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा मजबूत

एशेज सीरीज की शुरुआत WTC के फाइनल के कुछ दिनों बाद ही की गई थी, जिसके पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से मात दिया था। वहीं दूसरा मैच 28 जून से जारी है जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम, इंग्लैंड के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है। कंगारू टीम दूसरे दिन के लंच से पहले 416 रन बना कर पूरी टीम ऑलआउट हो गई।

वहीं, इंग्लैंड ने लंच तक 13 रन बनाए थे और इसके बाद इंग्लैंड टीम ने बैजबॉल क्रिकेट खेलते हुए 278 रन बना लिए। लेकिन इस दौरान उन्होंने चार अहम विकेट खो दिया। जिसमे ओली पॉप और जो रूट जैसे खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों के आउट होने के बाद पिच पर दो खिलाड़ी हैरी ब्रुक और टीम के कप्तान बेन स्टोक्स जमे हुए है।