वीडियो: पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ पानी पिलाते ही रह जाएंगे ये 6 खिलाड़ी, रोहित शर्मा नहीं देंगे प्लेइंग इलेवन में मौका

जैसा की आपको पता है कि, टीम इंडिया अभी एशिया कप में भाग लेने के लिए श्रीलंका के दौरे पर है। इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड कर रहे हैं, टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंकाई मैदानों में खेलेगी। इस एशिया कप में टीम की कमान अनुभवई बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में सौंपी गई है।

बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने इस एशिया कप के लिए हाल ही में 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। अब देखना यह बेहद ही दिलचस्प होगा कि, टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2 सितंबर को होने वाले टीम के पहले मैच में किन किन किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल करते हैं तो वहीं किन खिलाड़ियों को साइड लाइन किया जाएगा।

पाकिस्तान के खिलाफ़ इन 6 खिलाड़ियों को रोहित शर्मा नहीं देंगे मौका

केएल राहुल

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में केएल राहुल बाहर बैठेंगे क्योंकि वो अभी पूरी तरह से चोट से वापसी नहीं कर पाए हैं। ऐसे में मैनेजमेंट उन्हे प्लेइंग 11 के अंदर रखकर कोई बड़ा रिस्क लेना पसंद नहीं करेगी। केएल राहुल की जगह टीम में संजू सैमसन को भी शामिल किया जा सकता है।

सूर्यकुमार यादव

मिस्टर 360′ के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर सूर्यकुमार यादव को भी पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में टीम में जगह मिल पाना बहुत मुश्किल है। सूर्यकुमार यादव को टीम में बतौर एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में इसलिए नहीं बन पा रही है क्योंकि श्रेयस अय्यर ने खुद की जगह को फिक्स कर लिया है।

तिलक वर्मा

इस युवा बलेबाज़ को हालिया फॉर्म देखते हुए एशिया कप की स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन श्रेयस अय्यर के पूरी तरह से स्वस्थ्य होने के बाद इसे प्लेइंग 11 के अंदर शामिल कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा।

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल को टीम में एक बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर रखा गया है, लेकिन रवींद्र जडेजा के होते हुए पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उन्हे प्लेइंग 11 के अंदर शामिल कर पाना मैनेजमेंट के लिए बहुत मुश्किल होगा।

मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में प्लेइंग 11 के अंदर जगह मिल पाना थोड़ा मुश्किल होगा। मैनेजमेंट इनकी जगह पर शार्दूल ठाकुर को उनकी बल्लेबाजी करने की क्षमता के कारण टीम के अंदर मौका दे सकती है।

प्रसिद्ध कृष्णा

लंबे समय के बाद चोट से वापसी कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जगह मिल पाना थोड़ा मुश्किल है। मैनेजमेंट इस अहम मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की अनुभवी जोड़ी के साथ ही जाना पसंद करेगी।