वीडियो: फैंस को मायूस कर देने वाली खबर, 2 सितंबर को रद्द होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, अचानक सामने आई बड़ी अपडेट

30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप (Asia Cup 2023) की शुरुआत हुई है। एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान का मुकाबला नेपाल के साथ हुआ जिसमें पाक टीम ने शानदार 238 रनों से जीत हासिल कर सुपर 4 के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। जबकि एशिया कप के लिए टीम इंडिया भी श्रीलंका पहुंच चुकी है और टीम अपना पहला मैच 2 सिंतबर को श्रीलंका के पाल्लेकल मैदान पर खेलेगी। एशिया कप में टीम इंडिया का पहले मैच में सामना पाकिस्तान के साथ होना है। वहीं, मैच से पहले ही एक बुरी खबर सामने आ रही है कि, दोनों टीमों के बीच होने वाला यह हाई वोल्टेज मुकाबला रद्द हो सकता है।

इस वजह से रद्द हो सकता है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा था और टीम सुपर 4 राउंड से ही बाहर हो गई थी। लेकिन इस साल एशिया कप के लिए टीम इंडिया ने जमकर तैयारी की है। लेकिन पहले मैच में ही टीम इंडिया के हाथों निराशा लग सकती है। क्योंकि, 2 सिंतबर को श्रीलंका के जिस मैदान पर भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाना है उस दिन भारी बारिश का अनुमान है। बता दें कि, ताजा मौसम रिपोर्ट के अनुसार 2 सिंतबर को 90 प्रतिशत से ज्यादा बारिश के अनुमान है जिसके चलते यह महामुकाबला रद्द हो सकता है।

दोनों टीमों को मिलेंगे समान अंक

एशिया कप के तीसरे मैच में अगर बारिश के चलते भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द होता है तो दोनों टीमों को 2-2 अंक मिल जाएंगे। पाकिस्तान का यह ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच होगा और टीम पहले मैच में जीत हासिल कर चुकी है इस हिसाब से तीन अंक लेकर पाकिस्तान की टीम सुपर 4 में पहुंच जाएगी। जबकि टीम इंडिया को सुपर चार में जाने के लिए 4 सिंतबर को नेपाल के साथ मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। वहीं, सभी क्रिकेट फैंस चाहेंगे की बारिश न हो और भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सभी को देखने को मिले।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा।

ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी: संजू सैमसन