वीडियो: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, विस्फोटक ओपनर बना टीम का नया कप्तान

अगले महीने टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है। जहां टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। टीम इंडिया की वनडे और टेस्ट के लिए स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है। वहीं अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी टेस्ट स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

वेस्ट इंडीज टेस्ट टीम की कमान सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को सौंपी गई है। वहीं टीम में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिव नारायण चंद्रपॉल के बेटे को भी मौका दिया गया ह। टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज की भी वापसी हुई है। आइए जानते हैं कैसी है वेस्टइंडीज की टीम इंडिया के खिलाफ 18 सदस्यीय टीम।

क्रेग ब्रेथवेट को कमान, दिग्गज के बेटे को मौका

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट क्रेग ब्रेथवेट। वहीं वेस्टइंडीज टीम में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिव नारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल को भी शामिल किया गया है। टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच की भी वापसी हुई है।

वहीं टीम में जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ और काइल मेयर्स हैं जैसे खिलाड़ी टीम से बाहर हैं। जबकि टीम में केवम हॉज, एलिक अथानाज़ और जेयर मैकएलिस्टर जैसे नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।

इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की 18 सदस्यीय टीम

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक अथानाज़, जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रूमा बोनर, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, केवम हॉज, अकीम जॉर्डन, जायर मैकएलिस्टर, किर्क मैकेंजी, मार्क्विनो माइंडली, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जेडेन सील्स, जोमेल वारिकन