वीडियो: शतक के चक्कर में इस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने दांव पर लगा दिया मैच, अपने ही साथी को जानबूझकर करवाया OUT

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में 31 अगस्त को बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बांग्लादेश की टीम को रास नहीं आया और टीम श्रीलंका के गेंदबाज़ों के आगे बेबस दिखी।

बांग्लादेश की तरफ से मात्र नजमुल नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) ने ही शानदार बल्लेबाजी की। वहीं, इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें बांग्लादेशी बल्लेबाज की बेवकूफी देखकर अंपायर ने भी अंपायर सिर पकड़ लिया।

इस खिलाड़ी ने शतक के चक्कर में किया टीम का नुकसान

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम का कोई बल्लेबाज भी श्रीलंका के सामने नहीं टिक सका। मात्र नजमुल हुसैन शान्तो ने शानदार 89 रनों की पारी खेलकर टीम की लाज बचाने में कामयाब रहे। वहीं, मैच के 37 ओवर के दौरान एक ऐसा माजरा देखने को मिला जिसे देख आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे। 37 ओवर की तीसरी गेंद पर जब ऑलराउंडर खिलाड़ी मेंहदी हसन ने हल्के हाथ से मिड विकेट की तरफ शॉट खेलकर एक रन चुराना चाहा।

लेकिन गेंद सीधे फील्डर के हाथ में चली गई लेकिन मेंहदी हसन ने नजमुल हुसैन शान्तो को एक रन लेने को कहा और तभी उन्होंने नजमुल हुसैन शान्तो को वापस जाने को कहा लेकिन तबतक बहुत देर हो गई और शांतों पूरी क्रीज पर कर चुके थे, वहीं मेहदी भी क्रीज से बाहर थे ऐसे में शांतों ने क्रीज पार कर अपने आप को बचा लिया और हसन आउट हो गए। गौरतलब है कि शांतों इस समय 76 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसे में अपना शतक पूरा करने के चक्कर में उन्होंने हसन को आउट करवा दिया।

बांग्लादेश की पारी हुई 164 रनों पर ढेर

एशिया कप के दूसर मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बांग्लादेश के लिए सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 42.4 ओवर में ही 164 रनों पर ढेर हो गई। बांग्लादेश की तरफ से नजमुल हुसैन शान्तो ने शानदार पारी खेली और उन्होंने 122 गेंदों में 7 चौके की मदद से 89 रन बनाए। जबकि इसके अलावा बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। जबकि टीम के कप्तान शाकिब अल हसन भी मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, बांग्लादेश की तरफ से युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने मात्र 32 रन देकर 4 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।