वीडियो: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित! 10 साल बाद इन 3 खिलाड़ियों की हुई वापसी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के घरेलू सीजन के सीरीज का ऐलान पहले ही कर दिया है। बता दें कि टीम इंडिया को अगले साल मार्च महीने तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के होम सीरीज खेलनी है। जबकि टीम इंडिया दिसंबर के महीने में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी जहां टीम को तीन टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 दिसंबर से करेगी। साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया को पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द हो सकता है। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में तीन भारतीय खिलाड़ियों को वापसी लगभग 10 साल बाद हो सकती है।

10 साल बाद इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

अमित मिश्रा 

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा की टीम इंडिया में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में हो सकती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अमित मिश्र की टीम इंडिया में वापसी साल 2016 के बाद हो सकती है। अमित मिश्रा टीम इंडिया के लिए साल 2106 में आखिरी बार टेस्ट, वनडे और टी20 खेलते हुए नजर आए थे। वहीं, आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से अमित मिश्रा का प्रदर्शन शानदार रहा था। अमित मिश्रा आईपीएल 2023 में कुल 7 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 7 विकेट झटके थे और इस दौरान उनका इकॉनमी भी 7.84 का रहा था।

मोहित शर्मा 

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का आईपीएल 2023 शानदार रहा था जिसके बाद अब उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। मोहित शर्मा एक समय पर टीम इंडिया में लगातार खेलते थे लेकिन फिटनेस और खराब फॉर्म के चलते उन्हें बाहर कर दिया गया था लेकिन अब लगभग 9 साल बाद मोहित शर्मा की टीम इंडिया में दोबारा एंट्री हो सकती है। मोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2015 में खेले थे। वहीं, आईपीएल 2023 में मोहित शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 14 मैचों में मात्र 7.85 की इकॉनमी से 25 विकेट झटके थे।

पियूष चावला 

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले दिग्गज स्पिनर गेंदबाज पियूष चावला की टीम इंडिया में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी हो सकती है। बता दें कि, पियूष चावला टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2012 में खेले थे। लेकिन आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद पियूष चावला की टीम इंडिया में 11 साल बाद वापसी हो सकती है। पियूष चावला ने आईपीएल के इस सीजन में 16 मैचों में 22.५० की औसत से 22 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रिंकू शर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, अमित मिश्रा, पियूष चावला, मोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।