वीडियो: BCCI की अनदेखी से जल्द देश छोड़ सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, किसी अन्य देश के लिए खेल सकते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

भारतीय टीम में खिलाड़ियों को लेकर चल रहे उठा पटक के बीच टीम इंडिया मे कई ऐसे खिलाड़ी है, जिन्हें शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में मौका नही मिल पा रहा है। जिसमें कही न कही बीसीसीआई की भी गलती है जो इतने प्रदर्शन के बाद भी खिलड़ियों के भीतर के टैलेंट को पहचान नहीं पा रहे है, जिसकी वजह से बीसीसीआई द्वारा कुछ खिलाड़ियों के साथ किए गए गलत व्यवहार के कारण खिलाड़ी के लिए वो दिन दूर नहीं जब वो टीम इंडिया को छोड़ किसी अन्य देश की तरफ से खेलने का विचार कर सकते है। इनमे से कुछ खिलाड़ी के नाम इस प्रकार है।

सरफराज खान

इस साल रणजी में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सरफराज खान को काफी समय से इग्नोर किया जा रहा है। रणजी में रनों के बौछार करने के बाद भी जब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मे इनके नाम को चुनने के लिए फैंस ने सोशल मीडिया पर मांग किया तब BCCI पर कोई असर नहीं पड़ा।

अब वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट खेले जाने वाली टीम में सरफराज खान के नाम न होने पर जब फैंस ने इसका जवाब मांग की तो BCCI ने सरफराज खान के अंदर अनुसाशन की कमी बोलकर पल्ला झाड़ लिया। आपको बता दे सरफराज खान ने 37 फर्स्ट क्लास मैच में 3505 रन बनाए हैं। लेकिन इस तरह से बार बार नजरअंदाज होने इन्हे कुछ और सोचना पड़ सकता है।

मनीष पांडे

टीम इंडिया का एक ऐसा खिलाड़ी जिसको टीम इंडिया में लंबी रेस का खिलाड़ी कहा जाता था, आज वो खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा है। मनीष पांडे ने अपनी आखिरी मैच साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

जिसके बाद वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। जबकि मनीष के स्कोर पर नजर डाला जाए तो इन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। फिर भी टीम से बाहर है। मनीष ने 29 वनडे मैच में 90.56 स्ट्राइक रेट से 566 रन बनाए है वहीं टी20 में 39 मैचों में 126.15 की स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए है।

रवि बिश्नोई

काफी समय से BCCI, टीम इंडिया के रवि बिश्नोई की अनदेखी कर रही है। जिसके कारण रवि भी किसी अन्य देश का रुख कर सकते है क्योंकि साल 2022 के बाद टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद रवि ने मात्र 11 ही मैच खेले, जिसमें 10 टी-20 और 1 वनडे शामिल हैं। इतने कम मैच में भी इस खिलाड़ी ने T20 में 16 विकेट भी हासिल की और वनडे में 1 विकेट चटकाए।

जबकि इस खिलाड़ी आईपीएल में भी लखनऊ सुपर जाइएंट्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है। आईपीएल में रवि ने 15 मैच में 7.74 इकॉनमी से 16 विकेट हासिल किए है। लेकिन इन सब के बावजूद भी BCCI को कोई फर्क नहीं पड़ा।