वीडियो: ऋषभ पंत की छुट्टी करने आया ये विकेटकीपर-बल्लेबाज, गिलक्रिस्ट के अंदाज में करता कीपिंग, तो धोनी की तरह लगाता चौके-छक्के

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे और तबसे ऋषभ पंत टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऋषभ पंत अभी भी 5 से 6 महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे और उसके बाद टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे।

वहीं, ऋषभ पंत के लिए इस बीच एक खिलाड़ी खतरे की घंटी साबित हो सकती और ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया में विकेटकीपर के रूप में अपनी जगह हमेशा के लिए पक्की कर सकता है। वहीं, ऋषभ पंत वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद फिट हो पाएंगे और उसके बाद ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।

KS Bharat करेंगे ऋषभ पंत की टीम इंडिया से छुट्टी

हम बात कर रहें भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ केएस भरत (KS Bharat) की जिन्होंने ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया और केएस भरत टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नजर आते हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में चुना गया है। जिसके बाद अब केएस भरत अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की हो सकती है। क्योंकि, ऋषभ पंत को अभी फिट होने में काफी समय लग सकता है।

शानदार विकेटकीपिंग करते हैं केएस भरत

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी विकेटकीपिंग से भी सभी को प्रभावित किया था। आपको बात दें कि, केएस भरत आईपीएल में अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर आरसीबी को जीताया था। जिसके चलते उन्हें पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी से अब उनकी तुलना की जा रही है। आपको बता दें कि, केएस भरत डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले में भी खेलते हुए दिखे थे।