वीडियो: खाने में 50 व्यंजन, फूल-माला पहनाकर स्वागत, हैदराबाद के सबसे महंगे होटल में राजाओं की तरह हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खातिरदारी

विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 साल बाद भारत आई है. वर्षों बाद भारत की सरजमीं पर कदम रखने वाली पाकिस्तान टीम के स्वागत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कई कोर कसर नहीं छोड़ी है. भारत की मेजबानी की चर्चा पाकिस्तान में फैली हुई और कप्तान बाबर आजम तथा मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी ने अपनी खातिरदारी की जमकर तारीफ की है. टीम हैदराबाद में रुकी हुई है. 30 सितंबर को पाकिस्तान टीम डिनर के लिए नाइट आउट पर थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान शानदार अंदाज में मेहमानों का स्वागत किया गया.

हैदराबाद होटल में राजाओं की तरह हुई पाक खिलाड़ियों की खातिरदारी

30 सितंबर की शाम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) डिनर के लिए भारी सुरक्षा के बीच ‘ज्वेल ऑफ निजाम’ पहुँची. होटल पहुँचने पर पाकिस्तानी टीम के सभी सदस्यों का माला पहनाकर और गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. इस दौरान रिजवान ने जब अपनी माला हसन अली को पहनाते हुए उन्हें गुलाब सौंपा ते वे उन्हें सैल्यूट करते हुए दिखाई दिए. वीडियो में कप्तान बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, जमान खान, फखर जमान, वसीम जूनियर, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक दिखाई दे रहे हैं.

तकरीबन 50 लजीज व्यंजन का उठाया लुत्फ

स्वागत के बाद डिनर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को उनका मनपसंद भोजन पड़ोसा गया. वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि डिनर टेबल पर बैठे पाकिस्तान के तमाम खिलाड़ी हैदराबादी जायके का लुत्फ उठा रहे हैं. आवभगत में किसी तरह की परेशानी न इसलिए होटल के तमाम स्टाफ खिलाड़ियो के साथ ही खड़े थे जिसमें शेफ से मैनेजमेंट और सर्विस तक के लोग शामिल थे. डिनर टेबल टीम के खिलाड़ियों खूब मस्ती की.

फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ ली सेल्फी

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देख होटल में मौजूद लोगों और होटल के कर्मचारियों ने उनके साथ सेल्फी ली. वायरल हो रहे वीडियो में फैंस हारिस रऊफ, मोहम्मद हारिस तथा अन्य खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं. पूरे वीडियो के दौरान पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी खूब मौज मस्ती करते नजर आए हैं.