वीडियो: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने जय शाह की नाइंसाफी से छोड़ा देश, अब ओमान के लिए कर रहा शतकों की बारिश

इस साल के अंत में आईसीसी वनडे विश्व कप खेला जाना है। जिसकी मेजबानी इस बार भारत कर रहा है और इसको लेकर आईसीसी ने मैच के शेड्यूल भी जारी कर दिया है। लेकिन इस सब के बीच वर्ल्ड कप के लिए मात्र 8 टीम ही क्वालीफाई कर पाई है और इस टूर्नामेंट में 10 टीमें शामिल होने वाली है, जिसके बाद बाकी बचे दो टीमों के लिए जिम्बॉब्वे में आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए मैच खेला जा रहा है, जिसमे एक भारतीय मूल के खिलाड़ी ने पूरी तरह से उधम मचा रखा है। इस खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है।

भारतीय मूल के कश्यप प्रजापति ने बल्ले से मचाया कोहराम

इन दिनों जिम्बॉब्वे में आईसीसी वनडे विश्व कप का क्वालिफ़ायर मैच खेला जा रहा है, जिसके 21वें मैच में भारतीय मूल के एक खिलाड़ी ने अपने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया है। ओमान और जिम्बॉब्वे के बीच हो रहे शानदार मुकाबले में ओमान की ओर से खेल रहे भारतीय मूल के खिलाड़ी कश्यप प्रजापति ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ 103 रनों की शानदार पारी खेली है।

ऐसा करने वाले वाले वह ओमान के पहले खिलाड़ी बने। ये शतक कश्यप प्रजापति के करियर का पहला शतक था जिसके लिए उन्होंने भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के स्टाइल मे जश्न भी मनाया। पहली पारी में जिम्बॉब्वे के बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए भारी भरकम स्कोर का पीछा करते हुए कश्यप ने 97 गेंद में 103 रन बनाए और जिसमे 12 चौके और एक छक्के शामिल है। हालांकि, ओमान टीम इस मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई क्योंकि पूरी टीम 50 ओवर में 318 रन ही बना पाई।

कौन हैं कश्यप प्रजापति जिन्होंने किया भारत का सर ऊंचा

आपको बता दे कश्यप प्रजापति का जन्म गुजरात के खेड़ा शहर हुआ था और कश्यप प्रजापति को हार्दिक पांड्या का पड़ोसी बताया जाता है क्योंकि दोनों के जन्म स्थान में ज्यादा दूरी नहीं है। वहीं प्रजापति साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी क्रिस्टन से क्रिकेट का गुण सीख चुके है।

कश्यप अपने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत गुजरात क्रिकेट से किया था। हालांकि, उन्हें गुजरात के घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया। लेकिन कश्यप के सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि ओमान शिफ्ट होने कश्यप गुजरात के स्थानीय क्रिकेट खेल चुके है।