वीडियो: युजवेन्द्र चहल वर्ल्ड कप 2023 से होंगे बाहर! 664 विकेट लेने वाला घातक स्पिन गेंदबाज करेगा रिप्लेस

भारत में होने वाले विश्व कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. इस बीच सभी भारतीय फैंस के मन में ये सवाल होगा कि वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम कौन से गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतरेगी. खासकर वो कौन से स्पिन गेंदबाज़ होंगे, जो भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपनी राय दी है.

Yuzvendra Chahal की जगह ये खिलाड़ी होगा पहली पसंद

दरअसल, भारतीय पिच पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. विश्व कप में ऐसे स्पिनर की भूमिका और अधिक हो जाती है. भारतीय टीम में भी अधिक स्पिनर होंगे. दरअसल, माना जा रहा है कि टीम इंडिया स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ उतर सकती है, लेकिन अगर किसी एक के साथ खेलना है तो बेहतर विकल्प कौन है? अब इस सवाल का जवाब पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने दिया है.

संजय मांजरेकर का मानना है कि अगर उन्हें कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) में से किसी एक से लड़ना होगा तो वह कुलदीप यादव के साथ जाएंगे. खासकर वनडे फॉर्मेट में. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों के साथ मैदान पर उतरेगी. हालांकि, यह विपक्षी टीम पर भी निर्भर करेगा कि भारत किस टीम के खिलाफ खेल रहा है. अगर ऐसी कोई टीम है तो ऐसे बल्लेबाजों के साथ मैच है जिनके बल्लेबाज स्पिन खेलने में अच्छे नहीं हैं, तो टीम इंडिया कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों के साथ जा सकती है, लेकिन अगर मुझे किसी एक को चुनना होगा, तो मैं कुलदीप यादव के साथ जाऊंगा.”

कुलदीप यादव बेहतर विकल्प – संजय मांजरेकर

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘बल्लेबाज डिफेंसिव मोड में होने पर भी कुलदीप यादव विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. चहल टीम में रहेंगे।” लेकिन प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव के साथ जाना चाहेंगे. इस प्रारूप में विकेट लेने वाले गेंदबाजों के साथ जाएंगे.’ उन्होंने यह भी कहा कि आपको ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो तब भी विकेट ले सके जब बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं खेल रहा हो. ऐसे में कुलदीप यादव एक बेहतर विकल्प हैं.

कुलदीप यादव का क्रिकेट

हालांकि संजय मांजरेकर का बयान काफी हद तक सही है. ऐसा इसलिए क्योंकि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की तुलना में कुलदीप यादव ज्यादा आक्रामक गेंदबाजी कर सकते हैं. कुलदीप यादव के क्रिकेट करियर की बात करें तो 28 साल के कुलदीप ने 2017 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला. उन्होंने अब तक 8 टेस्ट मैचों में 34 विकेट लिए हैं. 81 वनडे मैचों में उनके नाम 134 विकेट हैं. कुलदीप ने 28 टी20 में 46 विकेट लिए हैं.