वीडियो: रोहित-कोहली जिसे समझते थे जीरो, उसी पर हार्दिक में जताया भरोसा, प्लेइंग XI में मौका मिलते ही मचाया कोहराम

संजू सैमसन के फ़ैन्स इकट्ठा हो गए हैं. चारों ओर संजू की चर्चा है और लोग खूब तारीफ़ कर रहे हैं. करनी भी चाहिए. संजू ने काम ही ऐसा किया है. बीते मैच में फे़ल होने के बाद संजू ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ तीसरे वनडे में मिली बेहतरीन शुरुआत का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने 41 गेंदों पर 51 रन की तेज पारी खेली. इस पारी में दो चौके और चार छक्के शामिल रहे.

ये पारी देख एक फ़ैन ने ट्वीट किया,

‘पिछली बार फ़ेल होने के बाद संजू सैमसन की गर्दन पर तलवार लटकी थी. इसके बाद भी उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की करने की जगह टीम के लिए पॉजिटिव खेलने पर जोर दिया. अगर भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के लिए गंभीर है, तो उन्हें अपनी स्क्वॉड में ऐसे माइंडसेट वाले प्लेयर्स चाहिए होंगे.’

एक दूसरे फ़ैन ने लिखा,

‘संजू सैमसन अभी भारतीय टीम में सबसे ज्यादा निस्वार्थी क्रिकेटर हैं.’

एक फ़ैन ने जियो सिनेमा के आंकड़े शेयर कर लिखा,

‘संजू सैमसन के आने से पहले 20-25 लाख लोग जियो सिनेमा देख रहे थे. जब संजू आए तो ऐवरेज 40 लाख हो गया. लगभग डबल. संजू की फ़ैन फॉलोविंग क्रेज़ी है.’

इससे पहले वेस्ट इंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. भारत ने बेहतरीन शुरुआत की. ईशान किशन ने 77, शुभमन गिल ने 85, संजू सैमसन ने 51, रुतुराज गायकवाड़ ने आठ, हार्दिक पंड्या ने 70 और सूर्यकुमार यादव ने 35 रन बनाए. टीम इंडिया ने अपने पचास ओवर्स में 351 रन बना डाले.