वीडियो: वनडे सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने बयान से मचाई सनसनी, बोले- रोहित-विराट को बाहर करना जरूरी था

त्रिनिनाद में वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीसरा वनडे मैच खेला गया जिसे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 200 रन से मैच को जीता और सीरीज को 2-1 से अपने नाम भी किया। वहीं, सीरीज जीतने के बाद हार्दिक ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर क्यों रोहित शर्मा और विराट कोहली को प्लेइंग 11 से बाहर किया गया है ?

इस वजह से रोहित-विराट हुए बाहर

दरअसल, मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने खुद इस बात का खुलासा किया कि क्यों रोहित शर्मा और विराट कोहली प्लेइंग 11 से बाहर चल रहे हैं।

मैच के बाद हार्दिक ने कहा, ‘विराट और रोहित टीम का अहम हिस्सा हैं. लेकिन उन्हें आराम देना ज़रूरी था ताकि रुतुराज गायकवाड़ जैसे लोगों को मौका मिल सके. यह युवाओं को अवसर देने के बारे में था।’ मतलब साफ़ है, दोनों चोटिल नहीं हैं बल्कि इन दोनों ने कुर्बानी दी है।

इस बयान से हार्दिक ने जीता दिल

वहीं, मैच के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने खुद को इस ट्रॉफी का हकदार नहीं बताया। उनसे जब ये पूछा गया कि सीरीज का एक मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीता है तो ये ट्रॉफी किसकी हुई।

इस पर उन्होंने कहा, ‘ये ट्रॉफी पूरी तरह से रोहित की ही है।’ बता दें कि भारत ने बारबाडोस में पहला मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था।

जीत के बाद सबकी जमकर की तारीफ

गौरतलब है कि मैच और सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सबकी जमकर तारीफ की और इसे खास जीत बताया।

उन्होंने कहा, ‘यह एक विशेष जीत है। ईमानदारी से कहूं तो एक कप्तान के तौर पर मैं इस तरह के खेलों का इंतजार करता हूं, जहां कुछ न कुछ दांव पर लगा हो। यह एक अंतरराष्ट्रीय खेल से कहीं बढ़कर था। हम जानते थे कि क्या दांव पर लगा है और अगर हम हारे तो बहुत निराशा होगी। लड़कों ने अच्छा प्रदर्शन किया और आनंद भी लिया, दबाव की स्थिति में भी इसका आनंद लेना महत्वपूर्ण है।’

मैच को अंत तक ले जाने पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, ‘मैं जानबूझकर इसे गहराई तक ले गया, बीच में कुछ समय बिताना चाहता था। खेल से पहले विराट के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, वह चाहते थे कि मैं बीच में कुछ समय बिताऊं और 50 ओवर के प्रारूप का आदी हो जाऊं। उस अनुभव को मेरे साथ साझा करने के लिए वह वास्तव में आभारी हैं। एक बार जब आप एक गेंद को हिट करते हैं और लय में आ जाते हैं तो चीजें बहुत अलग होती हैं। गेंद थोड़ी ही कर रही थी। 350 रन का स्कोर हमेशा महत्वपूर्ण था। जब आपके पास इस तरह का कुल स्कोर होता है, तो बल्लेबाज गेंद का पीछा करते हैं और यदि भाग्य आपका साथ देता है, तो बल्लेबाज इसे हासिल कर लेंगे।’

खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए हार्दिक ने कहा, ‘गिल ने अच्छा कैच पकड़ा। वेस्टइंडीज ने देर से शुरुआत की और साझेदारी हुई जो इसे 34वें ओवर तक ले गई। खेल एक तरह से पावरप्ले में ही ख़त्म हो गया था. यह हमारे द्वारा खेले गए सबसे अच्छे मैदानों में से एक था। जब हम अगली बार वेस्ट इंडीज आएंगे तो चीजें बेहतर हो सकती हैं।’

बता दें कि वेस्टइंडीज में खिलाड़ियों को काफी परेशानी हुई, जिसपर उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगली बार ऐसा नहीं होगा।