वीडियो: ‘वो चूति&%## है.’ विराट कोहली से दुश्मनी भूलने को तैयार नहीं नवीन उल हक़, विराट को गाली देते हुए वीडियो वायरल

आईपीएल का महासंग्राम खत्म हुए लगभग एक महीने होने वाले है लेकिन इसको लेकर खबरों का बाजार गरम ही रहता है और आए दिन इसको लेकर खबरे आती रहती है। इस साल आईपीएल के इतिहास के सबसे बड़ा बवाल को लेकर फिर से खेल जगत का बाजार गरम हो रहा है क्योंकि आईपीएल के एक मैच में विराट कोहली से भिड़ने वाले खिलाड़ी नवीन उल हक ने जैसे कसम खा लिया है कि विराट कोहली का पीछा नहीं छोड़ना है, जिसका ताजा उदाहरण उनका हाल का इंस्टाग्राम वीडियो है।

नवीन उल हक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

आईपीएल में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच का बवाल एक महीने बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है क्योंकि आए दिन नवीन उल हक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ ऐसा डालते रहते है जो विराट और विराट कोहली के फैंस के भावनाओ को आहत करती रहती है। हाल में ही नवीन ने फिर से एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है जिसमे एक गधे और बाघ की कहानी बताई जा रही है।

नवीन उल हक अपने कहानी से विराट कोहली को अहंकारी,घृणा और आक्रोश में अंधा बताने की कोशिश कर रहे है। नवीन अपने वीडियो से विराट कोहली को संदेश देना चाहते जिसमें कहा जा रहा है कि, ‘समय की सबसे बुरी बर्बादी उस मूर्ख और कट्टरवादी के साथ बहस करना है जो सच्चाई या वास्तविकता की परवाह नहीं करता है, बल्कि केवल अपने विश्वासों और भ्रमों की जीत की परवाह करता है।’

नवीन उल हक ने विराट कोहली को बताया अहंकारी

नवीन अपने वीडियो संदेश में आगे कहते है कि, ‘ऐसे लोग हैं जो चाहे हम उनके सामने कितने भी सबूत पेश करें, वे इसमें शामिल नहीं हैं समझने की क्षमता, और अन्य लोग अहंकार, घृणा और आक्रोश से अंधे हो गए हैं, और वे जो चाहते हैं वह सही होना है, भले ही वे सही न हों,’ ये पहली बार नहीं है कि इन्होंने किसी क्रिकेटर से झगड़ा किया है। विराट कोहली से उलझने से पहले नवीन उल हक पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान मोहम्मद आमिर और शाहिद अफरीदी से उलझ चुके है।

वहीं इनके आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डाले तो इन्होंने आईपीएल के इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल के मिनी ऑक्शन में 50 लाख के बेस प्राइस में लखनऊ सुपर जाइएंट्स में शामिल हुए नवीन उल हक ने 8 मैच खेलते हुए 7.82 की इकॉनमी से 11 विकेट अपने नाम किये है।