वीडियो: संजू सैमसन नहीं ये भारतीय खिलाड़ी है सबसे बदनसीब क्रिकेटर, रनों की बारिश के बावजूद नहीं मिल रहा टीम इंडिया में मौका

भारत में क्रिकेट को काफी ज्यादा पंसद किया जाता है और भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का सपना हर कोई देखता है लेकिन हर किसी को टीम में मौका नहीं मिल पाता है. वैसे अगर फैक्ट की बात करें तो 140 करोड़ की अबादी वाले देश में क्रिकेटर बनना मुश्किल तो हैं और भारतीय क्रिकेट में टीम में हर किसी को मौका मिलना संभव नहीं है.

लेकिन हैरानी की बात तो तब होती है जब अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलता है. आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जिसने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है फिर भी उस खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है.

रनों की अंबार लगाने के बाद भी सरफराज खान को नहीं मिल रहा मौका

भारत में अगर इस वक्त सबसे बदनसीब क्रिकेटर कोई है तो वो कोई और नहीं बल्कि सरफराज खान हैं क्योंकि उस खिलाड़ी ने भारतीय टीम में शामिल होने वाले सारे मापडंडो को पुरा किया है फिर भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है. इससे पहले ये संजू सैमसन के साथ भी देखने को मिला था. हालांकि, संजू को वेस्टइंडीज दौरे पर मौका दिया गया है. सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में 80 की औसत से बल्लेबाजी किया है और तो और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने तीसरा शतक भी जड़ा है हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी वेस्टइंडीज दौरे पर चयनकर्ताओं ने उनको इग्नोर कर दिया है. सरफराज खान को भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने के बाद से क्रिकेट के प्रशंसक चयनकर्ताओं पर अब सवाल उठा रहे हैं.

घरेलू क्रिकेट में कुछ ऐसा है सरफराज खान का प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक कुल 37 मुकाबले खेले हैं जिसके 54 इनिंग में उन्होंने लगभग 80 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3505 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज खान 13 शतक भी जड़ चुके हैं. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनको भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पा रही है इसका मतलब मौजूदा दौर में उनसे बदनसीब क्रिकेटर भारत में कोई नहीं है.