वीडियो: WI के खिलाफ वनडे सीरीज जीतते ही मालामाल हुई टीम, इन क्रिकेटरों पर हुई धनवर्षा, जाने कौन बना मैन ऑफ द सीरीज

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2007 से अब तक द्विपक्षीय श्रृंखला में 13‌वीं सीरीज जीत दर्ज की। जहां तीन मैचों की सीरीज में भारती टीम ने पहला मैच 5 विकेट से जीता था वहीं दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से अपने नाम किया था, वहीं तीसरे और निर्णायक मैच में भारत ने 200 रनों से वेस्टइंडीज को रौंद कर 2/1 से सीरीज पर भी कब्जा किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 351 रन 5 विकेट कर बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 151 रनों पर सिमट गई।

मैच का लेखा जोखा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में भारत की ओर से चार प्लेयर ने अर्धशतक ठोका गया। जहां ईशान किशन 77 रन, गिल 85 रन, हार्दिक नाबाद 70 रन और संजू सैमसन 51 रन ठोके। जहां इशान किशन ने इस सीरीज में लगातार 3 अर्धशतक ठोका। वहीं गिल 15 रन से शतक से चूके। इस मुकाबले में हार्दिक ने भी वंडे कैरियर का 10 वा अर्धशतक लगाया तो संजू ने भी वंडे में अपना तीसरा अर्धशतक ठोका। वहीं जीत के लिया 352 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 151 रन पर सिमट गई जहां 10 वें नंबर के प्लेयर मोती ने सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली।

भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 6.3 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वही कुलदीप ने 2 विकेट और मुकेश कुमार ने 3 विकेट हासिल किए।

प्लेयर ऑफ द सीरीज

इशान किशन को प्लेयर ऑफ द सीरीज के इनाम से नवाजा गया जहां उन्होंने तीन मैच में सर्वाधिक 184 रन 61.33 के औसत से बनाए। जिसके लिए उन्हें 1000 डॉलर की इनामी राशि दी गई।

प्लेयर ऑफ द मैच

शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया। जहां उन्होंने 92 गेंद में 11 चौके की मदद से 85 रन की पारी खेली। जिसके लिए उन्हें 500 डॉलर की इनामी राशि दी गई।

सीरीज का हाल

तीन मैचों की सीरीज में भारत ने पहला मैच 5 विकेट जीता वही दूसरा मुकाबला बारबाडोस में 6 विकेट से जीतकर सीरीज को 1/1 की बराबरी पर ला खड़ा किया वहीं निर्णायक मैच में भारत ने 200 रनों से वेस्टइंडीज को रौंदा और खिताबी ट्रॉफी पर कब्जा किया।