वीडियो: “गब्बर को वापस लाओ”, पाकिस्तान के खिलाफ निकली शुभमन गिल की हवा, तो फैंस ने शिखर धवन को शामिल करने की उठाई मांग

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. विराट कोहली से रोहित शर्मा जैसे धुरंधर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के बैक फुुट पर धकेल दिया है.

हालांकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अच्छी लय में नजर आ रहे थे. उन्होंने धीमी बैटिंग करते हुए पिच पर अधिक समय लिया. लेकिन गिल इसका कोई फायदा नहीं उठा पाए और 32 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें टीम से बाहर कर शिखर धवन को टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं,

हारिस रऊफ ने Shubman Gill को किया क्लीन बोल्ड

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पाकिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत करने आए. पेल्लेकेले की पिच पर बैटिंग कर पाना काफी मुश्किल हो रहा था. इसलिए गिल शुरुआती 10 गेंदों में अपना खाता भी नहीं खोल सके. गिल रोहित-विराट के आउट होने के बाद टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे.

लेकिन गिल की इस प्लानिंग को तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने नाकाम कर दिया. इंडिया की पारी के 15वें ओवर के दौरान रऊफ ने गिल को चमका देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया. गिल 32 गेंदों में 10 रन बनाकर वापस लौटना पड़ा. गिल की खराब बल्लेबाजी पर फैंस ने टीम से बाहर करते हुए शिखर धवन को टीम में शामिल करने की मांग की. जिन्हें टीम मैनेजमेंट ने एशिया कप 2023 के लिए चुना ही नहीं, गब्बर को टीम में शामिल करने की मांग के साथ सोशल मीडिया पर मीम्स की भी बाढ़ आ चुकी है. जिसका नमूना आप नीचे देख सकते हैं.