वीडियो: टीम इंडिया के नए हेड कोच का हुआ ऐलान, सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त को सौपी गई जिम्मेदारी

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को कोच पद से हटाने की मांग की जा रही है। क्योंकि, अभी हाल ही में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। जबकि राहुल द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल भी पूरा होने वाला है जिसे देखते हुए अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया के हेड कोच के पद पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बचपन के दोस्त को टीम इंडिया का अगला कोच बना सकती है। जबकि आपको बता दें कि, राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद खत्म हो रहा है।

सचिन तेंदुलकर के दोस्त बन सकते हैं हेड कोच!

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के खास दोस्त अब टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते हैं। हम बात कर रहे हैं मुंबई के पूर्व बल्लेबाज अमोल मजूमदार की जिन्हें बीसीसीआई आने वाले समय में टीम इंडिया के हेड कोच बना सकती है। अमोल मजूमदार ने भले ही इंटरनेशनल मैच नहीं खेलें है लेकिन उन्हें फर्स्ट क्लॉस मैच खेलने का बहुत ही अनुभव है।

वहीं, सचिन तेंदुलकर और अमोल मजूमदार एक साथ रणजी ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से कई मुकाबले खेलें हैं। जिसके चलते अमोल मजूमदार के पास काफी अनुभव है और वह टीम इंडिया के हेड कोच पद बनने के लिए एक प्रबल दावेदार के रूप में हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमोल मजूमदार भारतीय महिला टीम के कोच भी बन सकते हैं।

अमोल मजूमदार का क्रिकेट करियर

बात करें अगर अमोल मजूमदार के क्रिकेट करियर की तो अमोल मजूमदार ने मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास में 171 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 260 पारियों में 48.1 की औसत से 11167 रन बनाए हैं। इस दौरान अमोल मजूमदार ने 30 शतक और 60 अर्धशतक लगाए हैं। जबकि लिस्ट ए में अमोल मजूमदार ने 38.2 की औसत से 3286 रन बनाए हैं। वहीं, अमोल मजूमदार मुंबई टीम के बल्लेबाजी कोच भी रह चुके हैं।