वीडियो: टीम इंडिया में डेब्यू होते ही फूट-फूट कर रोए साई किशोर और जितेश शर्मा, चीन में राष्ट्रगान के समय भावुक हुई पूरी युवा भारतीय टीम

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023)का आगाज़ हो चुका है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) भी हिस्सा ले रही है. बीसीसीआई ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए कई युवा खिलालड़ियों को मौका दिया है, जिन्होंने आईपीएल 2023 और घरेलू टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है. 3 अक्टूबर को भारत बनाम नेपाल के बीच क्वार्टरफाइनल मैच खेला गया. इस मैच को भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है. हालांकि मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें, राष्ट्रगान के दौरान टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भावुक नज़र आए, जबकि एक खिलाड़ी फूट-फूट कर रोने लगा. वायरल हो रहा वीडियो चर्चा में है.

फूट फूट कर रोए Team India के ये युवा खिलाड़ी

मैच से पहले भारतीय टीम (Team India) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में तमिलनाडु के युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर साई किशोर को अंतिम एकादश में जगह दी. एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023)में टीम इंडिया के लिए खेलना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था. हालांकि टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच खेल रहे साई किशोर ने राष्ट्रगान के दौरान भावुक हो गए. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वह काफी ज्यादा भावुक हो जाते हैं. उनका भावुक होना इस बात का संदेश देता है कि उन्होंने भारत की ओर से खेलने के लिए काफी मेहनत की है. उनके साथ-साथ युवा विकेटकीपर जितेश शर्मा भी भावुक दिखे. दोनों ने एक साथ भारत के लिए डेब्यू किया.

कैसा रहा साई किशोर का प्रदर्शन

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के पहले मैच में डेब्यू करने वाले साई किशोर ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने नेपाल के बल्लेबाज़ों को बांध कर रखा. किशोर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 1 विकेट झटके. इस दौरान फिरकी गेंदबाज़ का इकोनॉमी रेट 6.20 का रहा था. उन्होंने संदीप लमिछाने को अपना पहला इंटरनेशनल शिकार बनाया. वहीं मैच की बात करें तो एशियन गेम्स 2023 मेंक पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम (Team India) ने 202 रन बनाए थे, जिसके जवाब में नेपाल 179 रन पर ही सिमट गई.

कैसा रहा है साई किशोर का घरेलू करियर

26 साल के फिरकी गेंदबाज़ साई किशोर ने 30 फर्स्ट क्लास मैच में 113 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा लिस्ट A मैच में उन्होंने 73 विकेट अपने नाम किया है. वहीं 49 टी-20 मैच में लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 57 विकेट अपने नाम किया है.