वीडियो: धोनी, कार्तिक, संजू सैमसन, पंत.. एडम गिलक्रिस्ट ने इस क्रिकेटर को बताया सदी का सबसे महान विकेटकीपर

क्रिकेट के खेल में एक विकेट कीपर का बहुत बाद योगदान होता है क्योंकि एक विकेटकीपर गेम को बहुत ही नजदीक से देखता है। विकेट कीपिंग करनी भी एक कला होती है जो हर एक खिलाड़ी के बस में नहीं होती है। इसीलिए टीम के लिए तो बहुत से विकेट कीपर डेब्यू करते हैं लेकिन उनमें से कोई एक ही खुद को बतौर एक विकेटकीपर साबित कर पाता है। क्रिकेट के खेल में बहुत बड़े बड़े विकेटकीपर हुए जैसे कि, एडम गिलक्रिस्ट, कुमार संगकारा, मार्क बाउचर, महेंद्र सिंह धोनी आदि। इन सभी विकेट कीपर्स ने अपने प्रदर्शन से टीम को कई मौकों में विजय दिलाई है।

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अभी हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान एक विकेट कीपर को सदी का सबसे महान विकेट कीपर घोषित किया है और यह बोला कि उसकी बराबरी कोई भी नहीं कर सकता है।

महेंद्र सिंह धोनी को बताया सबसे महान विकेटकीपर

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट विकेट के पीछे अपनी धारदार फुर्ती के लिए जाने जाते थे। विकेट कीपिंग के दौरान उनके नाम आज भी कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसके करीब कोई विकेट कीपर नहीं पहुँच पाया है। विकेट कीपिंग के अलावा एडम गिलक्रिस्ट की गिनती उनके समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती थी।

हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से किसी रिपोर्टर ने पूछा कि, कुमार संगकारा ब्रेंडन मैकुलम और महेंद्र सिंह धोनी में आप किसे बेहतरीन विकेट कीपर बल्लेबाज मानते हैं। तब इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने पूर्व महान भारतीय कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को इस सदी का सबसे महान विकेट कीपर बल्लेबाज बताया है। एडम ने कहा कि लोग परफेक्ट होते हैं लेकिन मेरे अनुसार महेंद्र सिंह धोनी से बाद विकेट कीपर बल्लेबाज न कभी आया था और न ही कभी आएगा।

बेहद ही शानदार रिकॉर्ड के मालिक हैं महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं, महेंद्र सिंह धोनी जितने बड़े कप्तान थे ठीक उतने भी बड़े एक बल्लेबाज और विकेट कीपर भी थे। बात करें महेंद्र सिंह धोनी के करियर की तो उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर में बतौर बल्लेबाज खेलते हुए 535 मैचों की 523 पारियों में 44.74 की बेहतरीन औसत और 78.78 के स्ट्राइक रेट से 17092 रन बनाए हैं, इस दौरान धोनी के बल्ले से 15 शतकीय और 108 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं। वहीं फील्डिंग के दौरान बतौर विकेटकीपर धोनी ने विकेट के पीछे 634 कैच और 195 स्टंपिंग की है।