वीडियो: पहले टी20 में भारत की तरफ से ये दो खिलाड़ी पहली बार करेंगे ओपनिंग, एक तो रॉकेट की रफ्तार से करता बैटिंग

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले 1-0 से टेस्ट सीरीज जीती और अब इसके बाद वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। अब बारी 5 मैचों के टी20 सीरीज की है जो 13 अगस्त तक चलेगा। पहला टी20 1 अगस्त को त्रिनिनाद में खेला जाना है।

मैच की शुरुआत रात 8 बजे होगी और टॉस 7:30 पर ही हो जाएगा। टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। ऐसे में पहला टी20 जीतने के लिए कप्तान हार्दिक भारत की सलामी जोड़ी में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। आइये जानते हैं, पहले टी20 में वो कौन से दो खिलाड़ी होंगे जो पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

ये दो खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करते हुए, सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी और इसके लिए कप्तान हार्दिक पांड्या भारत की सलामी जोड़ी में बदलाव कर सकते हैं। कप्तान हार्दिक पहले टी20 में गोली की रफ्तार से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।

इन दो खिलाड़ियों के नाम ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल हैं। दोनों ही इस समय दमदार फॉर्म में हैं। ईशान ने पिछली 4 पारियों में अर्धशतक लगाया है। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी अर्धशतकीय पारी खेली और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बने। उन्होंने वनडे में 184 रन बनाए जबकि टेस्ट में 78 रन बनाए।

वहीं, विंडीज दौरे पर डेब्यू करने वाले जायसवाल टेस्ट के बाद टी20 में भी डेब्यू कर सकते हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी जबकि दूसरे टेस्ट में अर्धशतक जमाया। टेस्ट मैच की तीन पारी में जायसवाल ने सबसे ज्यादा 266 रन बनाए। ऐसे में कप्तान हार्दिक इन्हीं दोनों को पहले टी20 में मौका देना चाहेंगे।

इस वजह से गिल होंगे बाहर

गौरतलब है कि शुभमन गिल को पहले टी20 से इसलिए बाहर होना होगा क्योंकि उन्होंने अब तक विंडीज दौरे पर कुछ खास कमाल नहीं किया है। तीसरे वनडे में उन्होंने 85 रन की पारी जरूर खेली लेकिन ये बहुत ही धीमी पारी थी। गिल को क्रीज पर सेट होने में समय लगता है और टी20 में ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो पहले ही गेंद से तूफानी बल्लेबाजी करे जो ईशान और जायसवाल कर सकते हैं। गिल ने टेस्ट सीरीज में मात्र 45 रन बनाए जबकि वनडे सीरीज में 126 रन बनाए थे। जिस तरह से उनकी तारीफ हुई है, उस हिसाब से ये रन ज्यादा होने चाहिए थे।