वीडियो: रोहित शर्मा हुए कैमरामैन पर गुस्सा, कैमरा हटाने के लिए दी गंदी-गंदी गालियां

भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के पल्लेकेले में एशिया कप 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस बहु प्रतीक्षित मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर तक अपने चार सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों के विकेट गवां दिए हैं।

शुरूआती 4 ओवर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल अच्छे टच में नजर आ रहे थे। मगर पांचवे ओवर के दौरान बारिश के कारण लगभग आधे घंटे के लिए मैच को रोकना पड़ा और इसके बाद जब मैच शुरू हुआ, तो क्या रोहित शर्मा क्या विराट कोहली सभी भारतीय टॉप आर्डर के सभी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए। हालांकि, पांचवें ओवर में लिए गए इसी ब्रेक के दौरान कैमरे में एक ऐसा वाकिया कैद हुआ जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

कैमरामैन को भगाते नजर आए रोहित शर्मा

दरअसल, भारत की पारी के पांचवें ओवर के दौरान जब बारिश के कारण मैच रुका था, तब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ड्रेसिंग रूम में न जाकर डग आउट में ही बैठ गए। वहां उनके आस पास टीम मैनजमेंट और कुछ खिलाड़ी भी नजर आ रहे, जिनसे रोहित बातें कर रहे थे।

थोड़ी देर में बारिश रुक गई और रोहित हेलमेट पहनकर मैदान पर उतरने के लिए तैयार हो रहे थे। इसी बीच कैमरामैन भी रोहित पर फोकस किया हुआ था। वह कैमरा लेकर उन्हें शूट करने के लिए डगआउट के बेहद पास खड़ा था। हिटमैन को कैमरामैन की यह हरकत रास नहीं आई और उन्होंने कैमरा हटाने को कहा। अब इस पूरे वाकिए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए हिटमैन

रोहित शर्मा को पारी के पहले ही ओवर के दौरान जीवनदान मिला, जब उनका कैच ड्रॉप हुआ था। मगर वे इसका फायदा नहीं उठा पाए और 22 गेंदों में 2 चौकों की मदद से महज 11 रन बनाकर आउट हो गए। शाहीन अफरीदी ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

इसके बाद शाहीन ने विराट कोहली को भी बोल्ड कर भारत दूसरा झटका दिया। फैंस इन झटकों से उबर पते कि हारिस रऊफ ने श्रेयस अय्यर को चलता कर दिया। वहीं, शुभमान गिल भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फ़िलहाल ईशान किशन 48 (49) और हार्दिक पांड्या 32 (37) क्रीज पर डेट हुए हैं और भारत का स्कोर 26 ओवर के बाद 134/4 है।