वीडियो: वेस्टइंडीज दौरे से पहले भारतीय टीम में हुआ बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को अचानक मिली टीम इंडिया में एंट्री

जुलाई और अगस्त के महीने में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। आपको बता दे, भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। जबकि इस दौरे पर टीम इंडिया कुल 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

वहीं, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चूका है। हालांकि, अभी टी20 सीरीज की टीम का घोषणा होना बाकी है। वहीं, अब खबर आ रही है वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है और एक टीम एक दिग्गज की वापसी हुई है।

इस दिग्गज की हुई टीम इंडिया में वापसी

वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया के एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व सचिव जयेश जॉर्ज की एक बाद फिर टीम इंडिया में वापसी हुई है और जयेश जॉर्ज को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम का मैनेजर चुना गया है। वहीं, आपको बता दें कि, जयेश जॉर्ज इससे पहले भी टीम इंडिया के मैनेजर के पद पर रह चुके हैं और उन्हें इस पद के लिए दोबारा नियुक्त किया गया है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी।

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज और भारत के बीच सीरीज का कार्यक्रम

टेस्ट सीरीज –

पहला टेस्ट मैच, 12-16 जुलाई, डोमिनिका।
दूसरा टेस्ट मैच, 20-24 जुलाई, त्रिनिदाद।
वनडे सीरीज –

27 जुलाई: पहला ODI, बारबाडोस
29 जुलाई: दूसरा ODI, बारबाडोस
1 अगस्त: तीसरा ODI, त्रिनिदाद
टी20 सीरीज

3 अगस्त: पहला टी20, त्रिनिदाद
6 अगस्त: दूसरा टी20, गुयाना
8 अगस्त: तीसरा टी20, गुयाना
12 अगस्त: चौथा टी20, फ्लोरिडा
13 अगस्त: 5वां टी20, फ्लोरिडा