वीडियो: संजू को विनिंग ट्रॉफी थमा रहे थे कप्तान हार्दिक, लेकिन सैमसन ने इस गेंदबाज को दे दी ट्रॉफी, VIDEO वायरल

वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के बाद से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. बीते 1 अगस्त को खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद से कप्तान हार्दिक पांड्या ने विनिंग ट्रॉफी लेने के बाद से सबसे पहले युवा बल्लेबाज संजू सैमसन को ट्रॉफी देने की कोशिश की, लेकिन संजू सैमसन ने एक नए गेंदबाज को ट्रॉफी थमा दिया जिसके बाद से अब फैंस संजू की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं और इसके अलावा उस दौरान की वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

संजू सैमसन ने थमाई मुकेश कुमार को ट्रॉफी

वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 अगस्त को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर लिया. तीसरे वनडे मुकाबले में जीत हासिल कर भारत ने टेस्ट के बाद वनडे सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया. जिसके बाद से कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को विनिंग ट्रॉफी दिया गया और उन्होंने ट्रॉफी लेने के बाद से सबसे पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) को देने के लिए आगे हाथ बढ़ाया लेकिन संजू ने मुकेश कुमार के तरफ इशारा करते हुए उन्हें ट्रॉफी थमा दिया.

दरअसल, वेस्टइंडीज दौरे से मुकेश कुमार ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और इसी वजह से संजू उनको सम्मान देना चाहते थे. मुकेश कुमार को ट्रॉफी मिलने के बाद से वो काफी ज्यादा खुश नज़र आए. इस समय सोशल मीडिया पर इस दौरान की वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद से संजू सैमसन के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है.

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया था फैसला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जबाव में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 351 रन बनाए थे और इस लक्ष्य का पीछा करने आई वेस्टइंडीज की टीम मात्र 35.3 ओवर में ही 151 रन पर सिमट गई.