वीडियो: “हिंदुस्तानियों के TV टूटने से बच गए”, IND vs PAK मुकाबला हुआ रद्द, तो पाकिस्तानी फैंस ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक

एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमों आमने-सामने हुआ. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए.

बारिश के चलते पाकिस्तान की पारी लेकिन बारिश की वजह से पाकिस्तान की पारी नहीं हो सकी. इस मैच में आख़िरकार इस मैच में बारिश को जीत मिली. दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ हाथ मिलाया और जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया. वहीं मैच कैंसिल हो जाने बाद मजे लेते टीम इंडिया को जमकर ट्रोल किया.

IND vs PAK: बारिश के चलते मैच हुआ रद्द

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाला मुकाबला भले ही रद्द हो गया हो गया. लेकिन यह बात आपको स्वीकर करनी पड़ेगी कि पाकिस्तान तेज गेंदबाजी के सामने टीम इ इंडिया बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए इस अहम मुकाबले में सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और शुभमन गिल एक बार फ्लॉप साबित हुए. रोहित 11 और गिल 10 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

जबकि मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 7 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 9 रन पर ही निपट गए.हालांकि ईशान किशन 82 और हार्दिक पांड्या 87 रनों की पारी के दम पर दोनों खिलाड़ियों के बीच 138 रनों का पार्टनरशिप हुई.

इन दोनों खिलाड़ियों की वजह से भारतीय टीम 266 रनों के लक्ष्य तक पहुंच सकीं. इस पीच पर पाकिस्तान को टक्कर देने के लिए एक अच्छा टोटल था. लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला रद्द हो गया. मगर पाकिस्तानी फैंस का मानना है कि बारिश ने टीम इंडिया को बचा लिया. सोशल मीडिया पर पाक फैंस मीम्स और ट्वीट के जरिए टीम इंडिया को ट्रोल कर रहे हैं.