वीडियो: एक ओवर में 2 विकेट चटकाने के बाद भी इस भारतीय गेंदबाज की वजह से हार गई टीम इंडिया, पाक के खिलाफ भी हरा चुका है मैच

टेस्ट और वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज का आगाज भी जीत के साथ ही करने के इरादे से मैदान पर उतरी थी. तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ने टी20 में डेब्यू किया तो अर्शदीप सिंह की लंबे समय बाद वापसी हुई. कुल मिलाकर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में एकदम यंग टीम मैदान पर उतरी थी. यंग टीम की टक्कर भी वैसी ही उम्मीद की जा रही थी, मगर टीम और फैंस ने जो सोचा था, वो नहीं हो पाया और जो सोचा तक नहीं था, वो हो गया.

,वेस्टइंडीज को 149 रन पर रोकने के बावजूद टीम इंडिया मुकाबला हार गई. शुभमन गिल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन सब फ्लॉप रहे. बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन हार की वजह है. एक समय मुकाबले में टीम इंडिया वापसी करती नजर आ रही थी, मगर टीम चूक गई. अर्शदीप के ओवर के वो 4 रन ही टीम की हार की वजह बन गए. इस हार से अर्शदीप को एक ये सबक भी जरूर मिला होगा कि एक- एक रन की क्या कीमत होती है.

एक ओवर में 10 गेंद

दरअसल 18वें ओवर में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 134 रन बना लिए थे. इसके बाद 19वें ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप पर आई. अर्शदीप ने अपनी 6 गेंदों के इस ओवर में कुल 10 गेंदों फेंकी, जिसमें 4 गेंद तो उन्होंने वाइड फेंकी. यानी अर्शदीप ने वेस्टइंडीज को गिफ्ट में उतने ही रन दिए , जितने से टीम इंडिया हारी.

2 विकेट भी लिए
अर्शदीप सिंह के ओवर की 4 गेंदें भारी पड़ गई. हालांकि उन्होंने अपने 19वें ओवर में कुल 10 गेंदें जरूर फेंकी, मगर शिमरॉन हेटमायर और रॉवमैन पॉवेल को आउट भी कर किया. फरवरी के बाद टीम इंडिया में लौटने वाले अर्शदीप की 4 गेंदों के चलते टीम इंडिया के हाथ से जीता जिताया मैच निकल गया.