वीडियो: गिल-ईशान या केएल राहुल, नेपाल के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग, मैच से पहले हुआ ऐलान!

एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त से हो चुका है. मेगा इवेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कर चुकी है. हालांकि बारिश के कारण मैच का नतीजा नहीं निकल पाया और मुकाबले को बाद में रद्द कर दिया गया. वहीं एशिया कप 2023 में टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला नेपाल के साथ खेलेगी, मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा. सुपर 4 में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को नेपाल के खिलाफ जीत जरूरी है. ऐसे में भारतीय टीम की सलामी जोड़ियों में बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है.

IND vs NEP: रोहित के साथ ये हो सकता सलामी बल्लेबाज़

भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल उतर सकते हैं. दोनों खिलाड़ियो ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में भारत के लिए खूब रन बनाए हैं. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल को भी मौका दे सकते हैं.

एशिया कप 2023 के लिए केएल राहुल को शुरुआती दो मैच के लिए अनफिट बताए गए थे. लेकिन बीसीसीआई की नई रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अब पूरी तरीके से फिट हो चुके हैं और श्रीलंका के लिए उड़ान भी भर चुके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा नेपाल के खिलाफ उन्हें सलामी बल्लेबाज़ के रूप में मौका दे सकते हैं.

कैसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन

केएल राहुल की बात करें तो वह आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. राहुल टीम इंडिया के लिए वनडे फ़ॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज़ के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में भी बेहतरीन भूमिका निभा सकते हैं. राहुल के आखिरी 5 वनडे मैच की बात करें तो उन्होंने 2 अर्धशतक भी जमाया है. उन्होंने आखिरी 5 वनडे मैच में 187 रन बनाए हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें अंतिम एकादश में नेपाल के खिलाफ सलामी बल्लेबाज़ के रूप में मौका दे सकते हैं. हालांकि नेपाल के खिलाफ राहुल के पास अपनी लय प्राप्त करने के लिए बढ़िया मौका होगा.

रोहित शर्मा और गिल की जोड़ी हुई थी फ्लॉप

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. दोनों ही बल्लेबाज़ पाकिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ी युनिट के आगे संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे. दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 15 रनों की साझेदारी की थी. रोहित शर्मा ने 22 गेंद में 2 चौके की मदद से 11 रन बनाए थे, जबकि गिल ने 32 गेंद में 10 रन बनाए थे.