वीडियो: जल्द रोहित शर्मा के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, लगता लंबे-लंबे छक्के

जहां एक ओर भारतीय टीम ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठते रहते है लेकिन इन सब के बीच टीम इंडिया मे कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जिनकी बल्लेबाजी और उनके क्रिकेट का उदाहरण दिए जाते है। उन्ही में से एक खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्होंने बल्लेबाजी में वो मुकाम हासिल कर लिया है जो आने वाले दिनों में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के 264 रनों के सर्वाधिक स्कोर को तोड़ सकता है। इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को आईसीसी ने भी काफी सराहा है और उन्हे आईसीसी के सूची मे एक नंबर का स्थान भी प्रदान किया है।

सूर्यकुमार यादव तोड़ सकते है रोहित शर्मा के 264 रनों का रिकॉर्ड

साल 2014 में कोलकाता के ईडेन गार्डन श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 264 रनों कि पारी खेली थी जिसके बाद अभी तक उनके रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है। रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर उनके स्कोर के आस पास तक कोई नहीं पहुच नहीं पाया है लेकिन अब वो दिन दूर नहीं है जब टीम इंडिया के कप्तान का रिकॉर्ड टूट सकता है।

इस रिकॉर्ड को कोई और नहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव है जिन्होंने काफी समय में टीम इंडिया में अपनी जगह बना लिया और टी20 में अपने बल्लेबाजी से फैंस सहित टीम के चयनकर्ता को अपना दीवाना बना लिया है। सूर्या ने अपने बल्लेबाजी से आईसीसी से टी20 रैंकिंग में पहला स्थान बनाया है।

कैसा रहा है सूर्यकुमार यादव का क्रिकेट करियर

टीम इंडिया में काफी देर से डेब्यू करने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने अपनी शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में अपनी जगह बना लिया है। साल 2021 में टीम इंडिया में डैब्यू करने वाले सूर्या ने टीम इंडिया में इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत किया था। साल 2021 से अब तक सूर्या ने एक टेस्ट, 23 वनडे और 48 टी20 मैच खेला है जिसमे उन्होंने वनडे में 102.12 स्ट्राइक रेट से 433 रन बनाए है। इन रनों में 2 अर्धशतक शामिल है।

सूर्या का सबसे बड़ा सकारात्मक पॉइंट उनका टी20 मैच का रहा है। सूर्या ने 48 टी20 मैच में 175.76 स्ट्राइक रेट से 1675 रन बनाए है और अचंभे की बात ये है कि जहां वनडे जैसे लंबे फॉर्मैट में इन्होंने एक भी शतक नहीं लगाए है वहीं टी20 में इन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाए है। हालांकि ये वनडे में अपना खेल को और निखर रहे है और आने वाले समय में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ सकते है।