वीडियो: धोनी के भी उस्ताद निकले मुशफिकुर रहीम, एक हाथ से विकेट के पीछे पकड़ा क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच

विकेट के पीछे एमएस धोनी (MS Dhoni) के हाथ बिजली से भी तेज चलते थे। धोनी अगर विकेट के पीछे हो, तो भी भारत के जीत की उम्मीद ज्यादा रहती थी। यहां तक कि फैंस भी माही से जीत की आस लगाए बैठे रहते थे। सबको यही लगता है कि कीपिंग के मामले में धोनी को कोई टक्कर नहीं दे सकता है लेकिन बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम एमएस धोनी (MS Dhoni) को इस मामले में टक्कर देते दिखाई पड़ते हैं। उन्होंने कुछ ऐसा ही नजारा अफ़ग़निस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान पेश किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

धोनी के उस्ताद निकले मुशफिकुर रहीम
दरअसल, ये घटना 27.3 ओवर की है। हसन महमूद गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने थे, इब्राहिम जादरान। इसी गेंद पर मुशफिकुर रहीम ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की झलक दिखा दी। हुआ कुछ यूँ कि गेंदबाज ने बाहर की ओर छोटी लंबाई की तरफ गेंद फेंकी, जिसपर इब्राहिम जादरान ने इसे अपने पिछले पैर से मारने की कोशिश की, और एक बाहरी किनारा लगाया।

रहीम अपनी दाहिनी ओर गोता लगाते हैं और इसे अपने दाहिने दस्ताने से पकड़ लेता है। शानदार पारी खेलने के बाद इब्राहिम जादरान का आउट होना शानदार रहा। रहीम के इस शानदार कैच ने सबको एमएस धोनी (MS Dhoni) की याद दिला दी। माही ने भी वर्ल्ड कप 2019 में एक हाथ से कैच लपका था। इसका वीडियो आप भी देखिये।

अर्धशतक बनाकर आउट हुए इब्राहिम जादरान
गौरतलब है कि इब्राहिम जादरान अपनी टीम के लिए काफी लड़े लेकिन वो अपने शतक से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 74 गेंदों का सामना किया और 10 चौके 1 छक्का की मदद से 75 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान वो अपने शतक से मात्र 25 रन दूर रह गए। जहाँ एक ओर बल्लेबाज आउट हो रहे थे तो जादरान अपनी टीम के लिए डटकर लड़े।

शान्तो-मिराज ने खेली दमदार पारी
आपको बता दें कि अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज और नजमुल हुसैन शान्तो ने पारी को संभाला और शतकीय पारी खेली। मिराज ने 119 गेंदों में 3 छक्का-7 चौके की मदद से 112 रन की पारी खेली। इसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए। वहीं, शान्तो ने 105 गेंदों में 9 चौके-2 छक्के की मदद से 104 रन बनाए।