वीडियो: फ्लॉप होने के बाद भी नहीं खत्म हो रहा विराट कोहली का पाक प्रेम, मैच रद्द होते ही पाकिस्तान खेमे में करने पहुंचे हंसी-मजाक

भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे। पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) के मैदान पर ये भिड़ंत हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 266 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जब पाकिस्तान बल्लेबाजी करने आया तो बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा। वहीं, मैच के कैंसल हो जाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान क्रिकेट टीम से मिलने के लिए पहुंचे।

बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद पाकिस्तानी खेमे में पहुंचे Virat Kohli

शनिवार को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का तीसरा मैच खेला गया। 2 सितंबर को पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई। फैंस लंबे समय से इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका और इसको रद्द करना पड़ा।

इसी के साथ बाबर आजम एंड कंपनी ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं, मैच खत्म होने के बाद ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी। इसमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खेमे में पहुंचे थे और पड़ोसी खिलाड़ियों के साथ जमकर मस्ती मजाक करते हुए देखे गए। आप इसका अंदाजा तस्वीर को देखकर लगा सकते हैं। उनकी ये तस्वीरें कई फैंस को रास नहीं आ रही हैं. फ्लॉप होने का बाद उनका इस तरह के अंदाज पर यूजर्स का गुस्सा भी देखने को मिला।

बारिश की भेंट चढ़ा मैच

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हार्दिक पंड्या और ईशान किशन के अर्धशतक के बूते भारत ने 48.5 ओवर में 266 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। रोहित शर्मा ने 11 रन बनाए, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) 10 रन बनाकर आउट हो गए।

श्रेयस अय्यर 14 रन और शुभमन गिल 10 रन ही जड़ सके। रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह के खाते में क्रमशः 12 रन, 4 रन, 3 रन और 16 रन जुड़े। शाहीन शाह अफरीदी ने चार विकेट झटकाई। नसीम शाह और हारिस रऊफ को 3-3 सफलता मिली। शबाद खान, मोहम्मद नवाज और आग़ा सलमान को खाली हाथ लौटना पड़ा।