वीडियो: भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने की मन्नत मांगने बद्री केदार के दर्शन को पहुंचे ऋषभ पंत, VIDEO हुआ वायरल

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं. मालूम हो कि विकेटकीपर पिछले साल दिसंबर में दिल्ली से अपने घर रूड़की जाते वक्त भीषण हादसे का शिकार हो गए थे. इसमें खिलाड़ी की जान बाल-बाल बची थी . हालांकि, इस दुर्घटना के कारण क्रिकेटर को काफी चोटें आईं, जिसके लिए उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा. फिलहाल वह ठीक हैं और मैदान पर वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस बीच पंत भगवान केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे हैं.

Rishabh Pant ने बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किए

अपने जन्मदिन से एक दिन पहले यानी मंगलवार 3 अक्टूबर को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के दर्शन किए. इस दौरान खिलाड़ी से मिलने के लिए लाखों की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान विधायक उमेश कुमार भी खिलाड़ी के साथ नजर आये. पंत ने उत्साही भक्तों और प्रशंसकों के बीच पवित्र मंदिर में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आपको बता दें कि इस दौरान खिलाड़ी ने अपनी नई जिंदगी के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया.

पंत ने भारत के विश्व कप जीतने की प्रार्थना की

साथ ही शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की. इसके अलावा भारतीय विकेटकीपर ने विश्व कप 2023 में टीम इंडिया की जीत के लिए भी प्रार्थना की. चोट के कारण ऋषभ पंत (Rishabh Pant)ने इस साल कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. इस वजह से वह इस साल कई बड़े टूर्नामेंट मिस करते नजर आए. इस दौरान टीम इंडिया ने भी उन्हें कई मौकों पर याद किया. चोट के कारण पंत विश्व कप 2023 टीम का भी हिस्सा नहीं हैं। इस दौरान भी भारतीय टीम और पंत के फैंस उन्हें मैदान पर काफी मिस करने वाले हैं.

मैदान पर कब वापसी करेंगे Rishabh Pant?
आपको बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant)चोट के बाद NCA में रिहैब कर रहे है. उनकी मैदान पर वापसी को लेकर अभी तक बीसीसीआई को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने काफी फिटनेस हासिल कर ली है. उन्होंने नेट्स में भी बल्लेबाजी की है.

इसी के चलते मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि पंत अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में मैदान पर वापसी कर सकते हैं. मालूम हो कि इंग्लैंड की टीम अगले साल जनवरी में भारत का दौरा करेगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.