वीडियो: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की हुई छुट्टी, अब ये दोनों दिग्गज बने टीम के नए कप्तान और हेड कोच

इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहा है हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के दौरान एशियन गेम्स के लिए चाइना भेजने के लिए तैयार हो गई है. ऐसे में BCCI एशियन गेम्स 2023 के लिए भारत की एक नई टीम की घोषणा करने वाली है क्योंकि भारत की मुख्य टीम और कप्तान रोहित शर्मा के साथ साथ टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ वनडे वर्ल्ड कप के वजह से उपलब्ध नहीं रहेंगे.

शिखर धवन बन सकते हैं कप्तान

एशियन गेम्स के लिए बीसीसीआई भारत की नई टीम बना रही है. वहीं हाल ही में BCCI के एक आला अधिकारी ने एशियन गेम्स को लेकर बाते करते हुए बताया कि इस दौरे पर भारत की नई टीम की कप्तानी शिखर धवन को देने की योजना बनाई जा रही है क्योंकि शिखर धवन ने रोहित शर्मा के गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी भी कमान संभाली है और उनके पास सैकड़ों इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का अनुभव भी है. ऐसे में अगर एशियन गेम्स के दौरान भारत की नई टीम की कमान शिखर धवन को मिलती है तो टीम उनके नेतृत्व में टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. इतना ही नहीं फैंस का भी मानना है कि शिखर धवन एशियन गेम्स के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी के हकदार हैं.

वीवीएस लक्ष्मण बन सकते हैं हेड कोच

वहीं जब बीसीसीआई के आला अधिकारी से एशियन गेम्स के लिए नई भारत के नई टीम के हेड कोच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि एशियन गेम्स के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण सबसे आगे हैं.

बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण अपने जबाने के सबसे अच्छे टेस्ट क्रिकेटरों में से एक माने जाते हैं उनके पास भी सैकड़ों इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का अनुभव है और ऐसे में BCCI एशियन गेम्स में भारतीय टीम की हेड कोच की जिम्मेदारी उनको देती है तो टीम इंडिया उनके कोचिंग की मदद से एशियन गेम्स में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर एशियन गेम्स में शिखर धवन को कप्तान और वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच बनाने की जानकारी नहीं दी गई है.