वीडियो: अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी ने मचाया कहर, तो खेलेगा वर्ल्ड कप 2023, नहीं तो हमेशा के लिए हो जायेगा बाहर

टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। 12 जुलाई से टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा शुरू होना है। पहले टीम इंडिया को 2 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं जिसके बाद वनडे सीरीज खेली जानी है। टेस्ट और वनडे दोनों के लिए ही टीम इंडिया का ऐलन हो चुका है। वनडे टीम में काफी समय बाद स्टार क्रिकेटर की वापसी हुई। वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए इस स्टार बल्लेबाज को टीम में वापस बुलाया गया है। अगर वेस्टइंडीज दौरे पर इस बल्लेबाज का बल्ला नहीं बोला तो वर्ल्ड कप 2023 में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है। आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में।

संजू सैमसन के लिए वेस्टइंडीज दौरा करो या मरो वाला

28 साल के संजू सैमसन की बल्लेबाजी की दुनिया दीवानी है। जब वो बल्लेबाजी करते हैं तो उनकी बल्लेबाजी से एक अलग ही क्लास झलकता है। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया में काफी भेदभाव से गुजरना पड़ा है। उन्हें टीम इंडिया में कभी भी लगातार मौके नहीं दिए हैं। वेस्टइंडीज दौरे के लिए संजू सैमसन को टीम इंडिया की वनडे स्क्वाड में चुना गया है। संजू सैमसन का वनडे में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।

उन्होंने भारत के लिए 11 वनडे खेले हैं जिनमें उनका औसत 66 का है। वेस्ट इंडीज दौरे के लिए संजू सैमसन को वनडे की प्लेइंग XI में जगह मिलती दिख रही है। संजू के पास खुदकों वर्ल्ड कप 2023 के लिए खुदकों साबित करने का इससे अच्छा मौका कोई और नहीं हो सकता। अगर संजू सैमसन वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर वर्ल्ड कप 2023 में उनकी कागह पक्की होती दिख रही है। लेकिन 3 वनडे मैचों की सीरीज में अगर संजू सैमसन फेल होते हैं तो फिर उनकी लिए ये सीरीज टीम इंडिया की जर्सी में आखिरी सीरीज साबित हो सकती है।

शानदार रहा है टीम इंडिया के लिए अबतक का प्रदर्शन

संजू सैमसन ने साल 2015 में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 11 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबल खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है। संजू सैमसन के बल्ले से 11 मुकाबलों में 66 की शानदार औसत से 330 रन निकले हैं। जिनमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं टी-20 में उन्होंने 17 मुकाबले खेले हैं जिनमें 20.06 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 301 रन बनाए हैं।