वीडियो: ईशान किशन ने छोड़ा आसान सा कैच, गुस्से से आगबूबला हुए रोहित शर्मा ने लगाई लताड़, तो विराट ने जमकर उड़ाया मजाक

एशिया कप 2023 में भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच ग्रुप बी का अंतिम मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। हालांकि इस मैच के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों की फील्डिंग बेहद शर्मनाक रही। पहले ओवर में स्लिप में खड़े श्रेयस अय्यर ने पहला कैच छोड़ा। इसके ठीक बाद अगले ही ओवर की पहली गेंद पर टीम के बेहतरीन क्षेत्ररक्षकों में से एक विराट कोहली ने भी प्वाइंट पर उतनी ही आसान कैच गिरा दिया। ये सिलसिला यहीं नहीं रुका। तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर एक बार फिर विकेटकीपर ईशान किशन ने भी एक आसान कैच टपका डाला।

टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

श्रीलंका के पल्लिकल में भारत और नेपाल (IND vs NEP) एक दूसरे के खिलाफ करो या मरो मैच में खेलने उतरी है। सिक्का उछला और गिरा भारत के कप्तान रोहित शर्मा के पक्ष में। उन्होंने बिना सोचे पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया के यॉर्कर स्पेशलिस्ट और चोट के बाद वापसी कर रहे खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं है। दरअसल उनकी वाइफ ने एक बच्चे को जन्म दिया है। उनके स्थान पर टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी अंतिम-11 में शामिल किए गए हैं।

ईशान किशन ने टीम की तरफ से छोड़ा तीसरा कैच

भारतीय टीम के सामने आज एशिया कप 2023 के ग्रुप बी के अंतिम मैच में अपने से कमजोर टीम नेपाल (IND vs NEP) है। जो भी टीम इस मैच को अपने नाम करेगी, वह सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब रहेगी। भारत इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी कर रहा है। हालांकि कप्तान के इस फैसले को उनकी टीम के खिलाड़ी ने सही नहीं ठहराया है। इस मैच में अब तक नेपाल की पारी में टीम इंडिया की तरफ से 3 कैच छोड़े जा चुके हैं। पहले श्रेयस अय्यर ने, उसके बाद विराट कोहली ने और इनके बाद ईशान किशन ने भी एक आसान सा कैच छोड़ दिया। मोहम्मद शमी काफी दुर्भाग्यशाली रहे और उनकी गेंदबाजी पर अब तक 2 कैच छूट चुके हैं।