वीडियो: उमरान मलिक की छुट्टी करने आ रहा 160 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज, तोड़ देगा विरोधी बल्लेबाजों की हड्डी-पसली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से टीम इंडिया का सफर तय करने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) आईपीएल के इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए। जिसके वजह से हैदराबाद की टीम ने उन्हें आईपीएल में ज्यादे मौके नहीं दिए, जिसके बाद अब उन्हें टीम इंडिया में भी मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।

लेकिन अपनी तेज स्पीड से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले उमरान मलिक की तरफ ही टीम इंडिया को एक और तेज गेंदबाज मिल गया है। जो की अपनी तेज स्पीड भरी गेंदबाजी से बल्लेबाजों का स्टंप उड़ा रहा है। हम बात कर रहें हैं युवा तेज गेंदबाज कमलेश नगरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) की जिनका इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी तेज गेंदबाजी से जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

तेज गेंदबाजी से किया सभी को प्रभावित

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज कमलेश नगरकोटी अपनी तेज स्पीड गेंदबाजी को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो घरेलु मैच का है जिसमें कमलेश नगरकोटी अपनी शानदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम को धराशायी करते हुए दिख रहे हैं। आपको बता दें कि, कमलेश नगरकोटी लगातार 150 kmph की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं। वहीं, वायरल हुए वीडियो में कमलेश नगरकोटी अपनी स्पीड भरी गेंदबाजी से स्टंप उखाड़ते हुए दिख रहे हैं और उन्होंने अबतक अपने करियर में कई बार अपनी स्पीड से बल्लेबाजों को मात दे चुके हैं|

कमलेश नगरकोटी का क्रिकेट करियर

भारतीय अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुके तेज गेंदबाज कमेलश नगरकोटी ने अबतक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया लेकिन उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की तरफ से डेब्यू करते हुए अबतक आईपीएल में कुल 12 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने कुल 5 विकेट झटके हैं। हालांकि, चोट के चलते उन्हें अबतक बहुत मौके नहीं मिले हैं। लेकिन उनकी प्रतिभा ने सभी को प्रभावित किया था और तेज गेंदबाज उमरान मलिक से उनकी तुलना की जाती है।