वीडियो: कोहली ने छोड़ा लप्पू सा कैच, तो गुस्से से आगबबूला हुए सिराज और कप्तान रोहित शर्मा, वीडियो वायरल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) खुद को फिटनेस किंग बताते हैं लेकिन नेपाल के खिलाफ उनके फिटनेस की पोल ही खुल गई। उनकी लापरवाही की वजह से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उनपर आगबबूला हो गए। इसका वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।

विराट कोहली ने छोड़ा लप्पू सा कैच
दरअसल, ये घटना 1.1 ओवर की है। मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने बल्लेबाजी कर रहे थे आसिफ शेख। गेंद की रफ्तार 133kph थी। गेंद ऑफ के बाहर पिच किया गया था। आसिफ शेख झुकते हैं और स्विंग के साथ ड्राइव करते हुए इसे सीधे शॉर्टिश कवर प्वाइंट पर घुमाते हैं। कोहली इसे पकड़ने के लिए दौड़ते हैं और इसे गड़बड़ कर देते हैं। गेंद हाथ पर लगती है, फिर ठुड्डी और फिर नीचे गिर जाती है। कोहली फिटनेस की दाद देते हैं लेकिन इस मैच में वो आसान सा कैच तक नहीं पकड़ पाते हैं। ये देख कर कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आगबबूला हो जाते हैं। इसका वीडीयो काफी वायरल हो रहा है।

नेपाल ने की जोरदार शुरुआत
गौरतलब है कि इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की शुरुआत दमदार रही। टीम के सलामी बल्लेबाज कुशल भुरटेल और आसिफ शेख ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। 8 ओवर का खेल खत्म होने को है और टीम इंडिया अब तक एक विकेट भी नहीं निकाल पाई है। नेपाल की टीम ने 50 रन भी बना ये दोनों खिलाड़ी अपने-अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। साथ ही मैच में भारत की तरफ से ख़राब फील्डिंग भी देखने को मिली है। इसी का नतीजा है कि काफी रन भी बने हैं।

तैयारी के साथ आई है नेपाल
आपको बता दें कि नेपाल की टीम पूरी तैयारी के साथ आई है। ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा है कि नेपाल की टीम पहली बार भारत के खिलाफ खेल रही है। नेपाल के बल्लेबाज टीम इंडिया के एक-एक गेंदबाज को चुन-चुनकर धोए जा रहे हैं। फिर चाहे वो मोहम्मद सिराज हों या मोहम्मद शमी। सबकी हालत ख़राब है।