वीडियो: धोनी का चेला अकेले दम पर भारत को जिताएगा WTC फाइनल, 17 मैचों में बना डाले 1090 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगलता है बल्ला

7 से 11 जून के बीच WTC फ़ाइनल का टूर्नामेंट खेला जाना है। ये टूर्नामेंट इंग्लैंड के ओवल में खेला जाना है और इसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने कमर कस ली है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी क्योंकि भारत 2013 के बार से एक भी आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं जीता है।

ऐसे में टीम इंडिया के स्क्वॉड में एक ऐसा दमदार खिलाड़ी है, जो अकेले दम पर भारत को WTC फ़ाइनल जिताने की हिम्मत रखता है। ये खिलाड़ी धोनी का शागिर्द माना जाता है।

अजिंक्य रहाणे भारत को जिताएंगे WTC फ़ाइनल !

हम बात अजिंक्य रहाणे की कर रहे हैं जो हाल ही में खत्म हुई आईपीएल 2023 में धोनी को ट्रॉफी जिताकर WTC फ़ाइनल की तैयारियों में जुट गए हैं। रहाणे आईपीएल के फॉर्म को इस टूर्नामेंट में जारी रखने का प्रयास करेंगे। इस खिलाड़ी का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर आग उगलता है।

उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ 17 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से अब तक कुल 1,090 रन निकले हैं। साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं जहाँ 145 उनका बेस्ट स्कोर रहा है।

इन गेंदबाजों की जमकर ली है खबर

गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे कुछ कंगारू गेंदबाजों को जमकर धोते हैं। इसमें पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड का नाम शामिल होगा। कमिंस के खिलाफ रहाणे ने 17 टेस्ट पारियों में 151 रन बनाए हैं और इस गेंदबाज ने रहाणे को 4 बार आउट किया है।

वहीं, स्टार्क के खिलाफ रहाणे ने 15 पारियों में 166 रन बनाए और ये गेंदबाज भी रहाणे को 4 बार ही आउट कर पाया है जबकि हेज़लवुड की बात करें तो रहाणे इस गेंदबाज के आगे 22 पारियों में 172 रन बना चुके हैं, जिसमे से 5 बार रहाणे आउट हुए हैं।

इस गेंदबाज से है रहाणे को खतरा

आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे को सिर्फ एक गेंदबाज से खतरा है। ये गेंदबाज रहाणे को बहुत परेशान करता है। इस गेंदबाज का नाम नाथन लियोन है, जिन्होंने रहाणे को 30 पारियों में 10 बार पवेलियन का रस्ता दिखाया है।

वहीं, रहाणे के टेस्ट करियर पर अगर हम नजर डालें तो उन्होंने 82 टेस्ट मैचों में 12 शतक और 25 अर्धशतक के साथ 4,931 रन बनाए हैं।