वीडियो: विराट कोहली ने विदेशी महिला के ईशारे पर लगाए ठुमके, नेपाल के खिलाफ मैच में जमकर मटकाई कमर

भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 में मैच खेला गया. मैच श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. ऐसा पहला मौका है जब भारत और नेपाल ने पहली बार इंटरनेशल मैच खेला. हालांकि मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli)का एक वीडियो वायरल हो हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि वह विदेशी महिला को देखकर देशी ठुमका लगा रहे हैं. वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Virat Kohli ने लगाया ठुमका

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे होते हैं. इस दौरान दो विदेशी फैन विराट कोहली को देखकर खुशी से झूम उठते हैं. फैंस विराट को देखकर उनकी ओर थंब दिखाती है और उनका प्रोत्साहन भी बढ़ाती है. वहीं विराट भी महिला फैंस की ओर देखकर देशी ठुमका लगा देते हैं. विराट की लोकप्रियता केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मौजूद है यह एक बार फिर से साबित हो गया. फिलहाल वीडियो को इंटरनेट की दुनिया में काफी प्यार मिल रहा है.

Virat Kohli की खराब फील्डिंग

विराट कोहली की ओर से इस मैच में खराब फील्डींग देखने को मिली थी. उन्होंने इस मैच में एक आसान सा कैच ड्रॉप किया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी आलोचनाएं भी हो रही है. हालांकि विराट कोहली का शुमार दुनिया के बेहतरीन फीलडरों में किया जाता है. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जब विराट कोहली कैच ड्रॉप करते हैं. उनके अलावा श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने भी एक-एक कैच ड्रॉप किया था.