वीडियो: विश्व कप 2023 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी टीम इंडिया तो तीसरी बार खिताब जीतना तय, लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल

भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने अपनी सभी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी अपनी तैयारियों में जुट गई है। भारत में साल 2011 के बाद वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है।

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हर हाल में टीम को चैंपियन बनाने चाहेंगे। लेकिन उसके लिए सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने के लिए एक शानदार प्लेइंग 11 के साथ उतरना पड़ेगा। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे की भारतीय कौन से ऐसे 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी जिससे टीम चैंपियन बनेगी।

भारत में खेला जाना है विश्व कप 2023

भारत में इस साल का वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है। जिसके लिए आईसीसी ने पहले ही ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि, वर्ल्ड कप अक्टूबर और नवंबर के महीने में खेला जाना है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जा सकता है। हालांकि, आईसीसी ने अभी वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है।

6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम 6 बल्लेबाजों और 5 गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। जिसमें सलामी जोड़ी के रूप में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा होंगे। जबकि तीसरे नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली उतरेंगे। वहीं, चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और पांचवे नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी कर सकते हैं। जबकि टीम इंडिया में छठे और सातवें नंबर पर हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया जा सकता है।

वहीं, बात करें गेंदबाजी की तो टीम तीन तेज गेंदबाज को टीम में शामिल कर सकती है जिसमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह होंगे। जबकि टीम स्पिन गेंदबाजी को मजबूत बनाने के लिए टीम में फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल कर सकती है।

विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कलदीप यादव।