वीडियो: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली हार, तो हार्दिक की जगह ये खिलाड़ी बन जायेगा टी20 का नया कप्तान

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं। जबकि टेस्ट और वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने की थी। टी20 सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। जिसके चलते टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं।

वहीं, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया को पहले टी20 मैच में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। जबकि अगर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया को 5 मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ता है तो हार्दिक पांड्या से कप्तानी छीनी जा सकती है और इस युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है।

इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को 5 मैचों की सीरीज खेलनी है। लेकिन अगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है तो हार्दिक पांड्या की जगह आगे की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को मिल सकती है। क्योंकि, अगर वेस्टइंडीज टीम का इस समय प्रदर्शन बहुत खराब रहा है और अगर फिर भी टीम इंडिया हार जाती है तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल खड़े होंगे और हार्दिक पांड्या से कप्तानी छीन सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ को एशियाई गेम्स के लिए बनाया गया है कप्तान

टीम इंडिया को सितंबर में चीन के दौरे पर जाना है जहां टीम को एशियाई गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में टी20 मैच खेलना है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है। जबकि एशियाई गेम्स के लिए टीम इंडिया की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को दी गई है। वहीं, आयरलैंड के खिलाफ भी टी20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान बनाया जा सकता है।

पहले मैच में मिली टीम इंडिया को हार

वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि, वेस्टइंडीज ने पहले मैच में 149 रन बनाने में सफल रही थी। जिसके जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाई और 4 रनों से मैच हार गई।