वीडियो: वेस्टइंडीज सीरीज से पहले BCCI ने किया बड़ा ऐलान, 33 शतक लगाने वाला ये दिग्गज बना टीम इंडिया का नया हेड कोच

मेंस टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज दौरे पर हैं जहां 12 जुलाई से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ दौरे के आगाज होगा।एक ओर मेंस टीम इंडिया वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर गई है। तो वहीं इसी बीच वूमेंस टीम इंडिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पिछले साल दिसंबर में वूमेंस टीम इंडिया टीम इंडिया के कोच रमेश पवार ने इस्तीफा दे दिया था।

इसके बाद से मुख्य कोच की कुर्सी खाली चल रही थी। कई आवेदनों के आने बाद पूरी प्रक्रिया के बाद वूमेंस टीम इंडिया को अपना नया कोच मिलने वाला है। मुंबई के लिए 33 शतक जड़ चुका शानदार क्लासिकल बल्लेबाज बनने जा रहा है वूमेंस टीम इंडिया का नया कोच। आइए जानते हैं।

अमोल मजूमदार बनने जा रहे हैं वूमेंस टीम इंडिया के नए कोच

भारत में घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार्स में से एक अमोल मजूमदार कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाए। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपना एक अलग रुतबा बनाया। अमोल मजूमदार ने भले ही टीम इंडिया के लिए न खेला हो लेकिन उनमें अनुभव की कोई कमी नहीं है। 48 साल के मजूमदार ने लगभग 2 दशकों तक घरेलू क्रिकेट खेली है।

उनके अनुभव का फायदा अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम (वूमेंस टीम इंडिया) को भी मिलने जा रहा है। रमेश पवार के इस्तीफे के बाद अब अमोल मजूमदार भारतीय महिला क्रिकेट टीम (वूमेंस टीम इंडिया) के नए कोच बनने जा रहे हैं।उनके नाम पर लगभग फैसला ले लिया गया है। बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है।

दे चुके हैं देश-विदेश की बड़ी टीमों को कोचिंग

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच बनने जा रहे अमोल मजूमदार इससे पहले मुंबई रणजी टीम के कोच रह चुके हैं।इसके अलावा वी 2013 में नीदरलैंड्स की टीम के बल्लेबाजी सहायक रह चुके हैं। साल 2019 से वो राजस्थान रॉयल्स के भी बल्लेबाजी कोच हैं। भारतीय अन्डर-19 और अन्डर-23 टीम के बल्लेबाजी कोच भी रह चुके हैं।

घरेलू क्रिकेट में अमोल मजूमदार को देखने वाले अगला सचिन तेंदुलकर कहा करते थे लेकिन किस्मत कुछ ऐसी रही कि उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका कभी मिल ही नहीं सका। उन्होंने मुंबई के लिए खूब घरेलू क्रिकेट खेली। उन्होंने कुल 298 मुकाबले खेले जिनमें 33 शतकों की मदद से 14627 रन बनाए।