वीडियो: WTC फाइनल से पहले भारत खेमे में दौड़ी खुशी की लहर, अब टीम इंडिया का ट्रॉफी जीतना हुआ आसान, जाने पूरा माजरा

7 से 11 जून के बीच WTC फ़ाइनल का टूर्नामेंट खेला जाना है। ये टूर्नामेंट इंग्लैंड के ओवल में खेला जाना है और इसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने कमर कस ली है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।

खबर ऑस्ट्रेलिया के खेमे से है। एक दिग्गज खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि जोश हेज़लवुड (Josh Hazlewood) हैं, जो WTC फ़ाइनल से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होते ही रिप्लेसमेंट का भी ऐलान हो गया है।

WTC फ़ाइनल से बाहर हुए जोश हेज़लवुड

जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह माइकल नेसर को टीम में शामिल किया गया है। इसी के साथ स्कॉट बोलैंड के लिए ये प्लेइंग XI में जगह बनाने का अच्छा मौका है। नेसेर ऑस्ट्रेलिया के दो टेस्ट और दो वनडे मैच खेल चुके हैं।

बता दें कि जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। आईपीएल में वो RCB टीम का हिस्सा थे। इस सीजन में उन्होंने मात्र 3 मुकाबले ही खेले और इसके बाद हेजलवुड ने कोई मैच नहीं खेला। चोट की वजह से वो ऑस्ट्रेलिया वापस लौट आए थे। हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और उनका बाहर होना कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका है।

जोश हेज़लवुड का करियर

गौरतलब है कि जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 111 पारियों में 222 विकेट लिए हैं। वहीं, 69 वनडे में उन्होंने 108 विकेट और 41 टी20 मैच में 58 विकेट अपने नाम किये हैं। वहीं, आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 27 मैच में 35 विकेट अपने नाम किये हैं।

WTC फ़ाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की नई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर