वीडियो: अफगानिस्तान ने हार कर भी जीते करोड़ों दिल, भारतीय फैंस ने खास अंदाज में बढ़ाया हौसला

मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान के घातक ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम को शानदार जीत दिलाई। 5 सितंबर को लाहौर के गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और अफगानिस्तान का आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में मोहम्मद नबी ने अर्धशतकीय पारी खेल महफ़िल ही लूट ली। उनकी ये पारी भले ही अफगानिस्तान को जीत नहीं दिला सकी, लेकिन उनके इस प्रदर्शन से दर्शक बेहद खुश हुए। जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और राशिद खान (Rashid Khan) की जमकर तारीफ की।

Mohammad Nabi और Rashid Khan ने झोंकी जान

एशिया कप 2023 का छठा मुकाबला लाहौर के गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। 5 सितंबर को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच इस मैदान पर भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर दसून शनाका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कुसल मेंडिस की धुआंधार पारी के बूते टीम ने स्कोरबोर्ड पर 291 रन लगा दिए। जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि, मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हशमतउल्लाह शहीदी और मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने अर्धशतक जड़ टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने की मदद की।

लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज इस पारी को आगे तक नहीं बढ़ा सके। इस दौरान राशिद खान के बल्ले से 16 गेंदों में 27 रन की प्रभावशाली पारी देखने को मिली। मगर उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का सहयोग नहीं मिल सका और टीम को 2 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं, मोहम्मद नवी ने 203 के स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों पर 65 रन बनाए। इन दोनों की इस बल्लेबाजी से फैंस काफी खुश हुए, जिसके चलते उन्होंने मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और राशिद खान की जमकर वाहवाही की।