वीडियो: अहमदाबाद में भारत के लाल ने बढ़ाया देश का मान, अंग्रेजों के खिलाफ पहला शतक जड़ सजदे में झुकाई दुनिया

भारत में खेले जा रहे हैं वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की शुरुआत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच मैच से हुई। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 282 रन बनाने में सफल रही।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने करियर का पहला शतक जड़ा। शतक जड़ने के बाद रचिन रविंद्र ने शानदार तरीके से जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रचिन रविंद्र ने जड़ा शानदार शतक

वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने शानदार शतक जड़ा। बता दें कि 283 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी की ओर न्यूजीलैंड टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रचिन रविंद्र आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया।

शानदार तरीके से मनाया
पहला वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और ऑलराउंडर खिलाड़ी सचिन रविंद्र ने अपने वनडे करियर का पहला शतक वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर लगाया। रचिन रविंद्र ने मात्र 82 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अपना पहला शतक जड़ने के बाद रचिन रविंद्र ने बेहतरीन तरीके से जश्न मनाया। बता दें कि, रचिन रविंद्र ने अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए। आपको जानकरी के लिए बता दें कि, 23 साल के युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र भारतीय मूल के हैं और इनका जन्म भारत में ही हुआ था।

गेंदबाजी में भी झटके 1 विकेट
न्यूजीलैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र अपने पहले वर्ल्ड कप मुकाबले में शानदार गेंदबाजी भी की। बता दें कि, रचिन रविंद्र ने 10 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने 76 रन देकर खतरनाक बल्लेबाज हैरी ब्रूक का विकेट झटका। जबकि अब बल्लेबाजी में भी उन्होंने कमाल दिखाया और शतक लगाया।